ताजा खबरे
डॉ. नीरज के पवन आज बीकानेर में, बीकानेर संभाग में कार्यों का निरीक्षण करेंगेराजस्थान चुनाव : फलौदी सट्टा बाजार का आंकलन, इस दल की जीतराजस्थान और इटली के सांस्कृतिक एवं साहित्यिक सेतु थे तेस्सीतोरी*दो दिवसीय ‘ओळू समारोह’ का आगाजशिक्षक नेता की बाइक को टक्कर मारने वाला पुलिस गिरफ्त मेंबीकानेर: महिला ने दिखाए हाथ, विवाह समारोह से गहनों व रूपयों से भरा बैग लेकर फरारयुवती का इंस्टाग्राम एकाउंट हैक कर फ़ोटो वीडियो वायरल करने की धमकी दीजहरीला प्रदूषण : राजस्थान के 5 शहर रेड जोन में, जयपुर सबसे ऊपरभैरव अष्ठमी महोत्सव 23 नवम्बर को, अभिनेत्री अपरा मेहता आएगीचिकित्सा शिविर में स्वस्थ जीवनशैली के बारे मर बताया
IMG 20241023 101608 79 राजस्थान चुनाव : फलौदी सट्टा बाजार का आंकलन, इस दल की जीत Bikaner Local News Portal राजस्थान
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज। फलौदी सट्टा बाजार ने एक बार फिर चौका दिया है। राजस्थान की 07 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव संपन्न होने के बाद फलोदी सट्टा बाजार के सटोरिए भी एक्टिव हो गये हैं. उपचुनाव में बीजेपी को 4 से 5 सीटों पर जीत बताई जा रही है. जबकि कांग्रेस और अन्य दल को एक-एक सीट पर जीत मिलने का अनुमान है. फलोदी सट्टा बाजार के मुताबिक खींवसर में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी को झटका लग सकता है।

फलोदी सट्टा बाजार के मुताबिक

झुंझुनू –बीजेपी

संलूबर– बीजेपी का BAP से कड़ा मुकाबला

खींवसर- बीजेपी का RLP से कड़ा मुकाबला

रामगढ़- कांग्रेस

देवली उनियारा- बीजेपी

दोसा- बीजेपी का कांग्रेस से कड़ा मुकाबला

चौरासी- BAP का बीजेपी से कड़ा मुकाबला

फलोदी सट्टा बाजार के सटोरियों का आंकलन ज्यादातर सटीक साबित हुए हैं. कई बार सटोरियों के आंकड़े गलत भी साबित हुए हैं. फलोदी सट्टा बाजार के सटोरियों ने माना है कि महाराष्ट्र चुनाव में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर सकती है. वहीं, झारखंड में भी बीजेपी सत्ता हासिल करेगी।

 


Share This News