ताजा खबरे
लेखकीय मन की परिपक्वता को दर्शाते हैं ‘अनहदनाद’ के गीत: डॉ. गुप्त  **कवि चौपालवार्षिकोत्सव में होली उत्सव नृत्य नाटिका व अन्य आयोजनजयनारायण व्यास कॉलोनी में लगाया शिविरबीकानेर में 21वां दीक्षांत समारोह सोमवार 24 फरवरी कोतीन छात्राओं की मौत का मामला, नोखा से बीकानेर तक ग्रामीणों का पैदल मार्चसात दिन में हटानी होंगी दुकानें, बीकानेर विकास प्राधिकरण ने दिया नोटिसपूर्व प्रधानमंत्री स्व.अटल बिहारी वाजपेयी देश की अमूल्य धरोहर – स्वामी सुमेधानंदपदमश्री अली-गनी का अभिनंदनबीकानेर के बड़े हिस्से में बिजली बंद रहेगी, दिनभर बाधितविधायक श्री जेठानंद व्यास ने बीकानेर में आयुष शिक्षा निदेशालय स्थापित करने की रखी मांग
IMG 20210313 WA0120 रजनी ने पीबीएम में पेयजल व्यवस्था करवाई Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

TP न्यूज़। पीबीएम अस्पताल जहाँ हजारों लोगों का रोज आवागमन रहता है और गर्मी और नहर बंदी को देखते हुए पीबीएम अस्पताल में पानी की कमी शुरू हो गई है पीबीएम अस्पताल में पानी की कमी को देखते हुए किन्नर समाज की अध्यक्ष रजनी बाई अग्रवाल ने पीबीएम हेल्प कमेटी अध्यक्ष सुरेंद्र सिह राजपुरोहित से संपर्क किया और कहाँ की पीबीएम अस्पताल में पानी की किलत है हम सहयोग करना चाहते है आज पीबीएम हेल्प कमेटी अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह राजपुरोहित , गुरु रजनी बाई अग्रवाल किन्नर समाज अध्यक्ष की शिष्य मुस्कान बाई किन्नर, लता बाई किन्नर, शप्रिया सक्सेना किन्नर, तनु सिह राजपुत किन्नर, शैलजा किन्नर के साथ पीबीएम अधीक्षक ओफिस पहुंचे और पीबीएम अधीक्षक परमेंद्र सिरोही से मुलाकात की और नहर बंदी गर्मी के दौरान पानी की किलत से झुज रहे पीबीएम अस्पताल को मुख्य समाज विशेष किन्नर समाज ने पानी के टेंकर डलवाने की घोषणा की रोज हजारों लिटर पानी इस विशेष समुदाय किन्नर समाज की और से पीबीएम अस्पताल मैं डलवाया जायेगा किन्नर समाज की इस पहल पर पीबीएम अधीक्षक डाक्टर परमेंद्र सिरोही ने किन्नर समाज का आभार व्यक्त किया और कहाँ की सभी के सहयोग से ही पीबीएम का विकास हो सकेगा किन्नर समाज अध्यक्ष रजनी बाई के शिष्य मुस्कान बाई अग्रवाल ने कहा इस पुनीत कार्य के लिए आगे आये हैं और आगे भी जरूरत पडी तो ऐसे पुनीत कार्य के लिए हम सदैव तत्पर रहेगें पीबीएम अधीक्षक और किन्नर समाज की मुस्कान बाई अग्रवाल ने पानी के टेंकर को रवाना किया इस मौके पर कमेटी के कोशल कुमार पडिहार, राकेश सिंह राजपुरोहित ने किन्नर समाज की इस जन सेवा की प्रसंशा की और आभार व्यक्त किया।


Share This News