ताजा खबरे
लेखकीय मन की परिपक्वता को दर्शाते हैं ‘अनहदनाद’ के गीत: डॉ. गुप्त  **कवि चौपालवार्षिकोत्सव में होली उत्सव नृत्य नाटिका व अन्य आयोजनजयनारायण व्यास कॉलोनी में लगाया शिविरबीकानेर में 21वां दीक्षांत समारोह सोमवार 24 फरवरी कोतीन छात्राओं की मौत का मामला, नोखा से बीकानेर तक ग्रामीणों का पैदल मार्चसात दिन में हटानी होंगी दुकानें, बीकानेर विकास प्राधिकरण ने दिया नोटिसपूर्व प्रधानमंत्री स्व.अटल बिहारी वाजपेयी देश की अमूल्य धरोहर – स्वामी सुमेधानंदपदमश्री अली-गनी का अभिनंदनबीकानेर के बड़े हिस्से में बिजली बंद रहेगी, दिनभर बाधितविधायक श्री जेठानंद व्यास ने बीकानेर में आयुष शिक्षा निदेशालय स्थापित करने की रखी मांग
IMG 20201216 WA0159 पीबीएम के सीवरेज सिस्टम में सुधार के निर्देश<br>एडीएम सिटी ने किया निरीक्षण Bikaner Local News Portal दिल्ली, बीकानेर अपडेट
Share This News

Tp न्यूज़। बीकानेर, 16 दिसम्बर अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) सुनीता चौधरी ने अधीक्षक पीबीएम को निर्देश दिए कि पीबीएम की सीवरेज की जो वर्तमान व्यवस्था है इसमें तकनीकी रूप से कुछ सुधार की जरूरत है। ऐसे में एक्सपर्ट इंजीनियर से पूरे सीवरेज सिस्टम का तकमीना बनाया जाए और उसमें यह सुनिश्चित किया जाए कि पानी फर्श पर न रुके। सीवरेज सिस्टम से गंदगी की निकासी प्रोपर होनी चाहिए।
चैधरी ने कोविड केयर सेंटर का भी निरीक्षण किया। यहां उन्हें बताया गया कि               9 दिसंबर से अब तक 1139 रोगी ओपीडी के रूप में स्वास्थ्य परीक्षण करवाया है। पोस्ट कोविड में बुधवार को 151 रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया
सभी विभागों की शल्य चिकित्सा हो रही हैनिरीक्षण के दौरान अधीक्षक पीबीएम ने बताया कि सभी विभागों में अब शल्य चिकित्सा का कार्य भी सुचारू रूप से किया जा रहा है, वही अस्पताल के ओपीडी की सेवाएं भी बेहतर तरीके से संचालित हो रही है। बुधवार को 3108 रोगियों के स्वास्थ्य का परीक्षण विभिन्न भागों में किया गया। दिसंबर माह में 43 लोगों की शल्य चिकित्सा भी गई। इसके अतिरिक्त आॅख, नाक, गला और न्यूरो से संबंधित मरीजों की भी शल्य चिकित्सा की गई।


Share This News