ताजा खबरे
राजकीय कन्या महाविद्यालय, मुरलीधर व्यास नगर बीकानेर में कर्त्तव्य-बोध कार्यक्रमयुवती के अपहरण का सच आया सामने, प्रेमी के साथ शादी रचाईभारत में हवाई टैक्सी में होगा सफर ! एक बार चार्ज होने पर ये 450 किमी की दूरी तय करेगी टैक्सीपाकिस्तान से राजस्थान पहुंचे विवाह के लिए, युवतियों को वहां नहीं मिल रहे है हमसफरदेश-दुनिया की खास खबरेंबीकानेर के भाजपा नेता को मातृ शोकबीकानेर की इस कलाकार के अपहरण से हड़कंपबिजली बंद रहेगीअश्लीलता फैलाने वाले मामले में शिक्षिका व शिक्षक बर्खास्त, शिक्षा विभाग की कार्रवाईबाइक रैली बुधवार को ** मंत्री गोदारा बुधवार को विभिन्न विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण, शिलान्यास
IMG 20211207 WA0335 पीबीएम के जनाना अस्पताल के सामने रेन बसेरा शुरू Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट, बीकानेर, 7 दिसंबर। नगर निगम तथा मारवाड़ जनसेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में पीबीएम के जनाना अस्पताल के सामने रेन बसेरा मंगलवार को प्रारंभ हुआ। इसका उद्घाटन महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित, अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) बलदेव राम धोजक, तहसीलदार कालूराम पड़िहार तथा पीबीएम अधीक्षक डॉ. परमिंदर सिरोही ने किया। मारवाड़ जनसेवा समिति के रमेश कुमार व्यास ने बताया कि रेन बसेरे में प्रतिदिन लगभग 350 लोगों के ठहरने की व्यवस्था की गई है। वहीं प्रतिदिन लगभग एक हजार लोगों को निशुल्क चाय और बिस्किट जन सहयोग से उपलब्ध करवाई जाएगी। इस दौरान भगवान सिंह हाडला, मुकेश खत्री, भैरू सेन, रामनारायण मोदी आदि मौजूद रहे।


Share This News