ताजा खबरे
IMG 20210114 WA0196 पीबीएम में सफल ओपन हार्ट सर्जरी Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Tp न्यूज़। पीबीएम हॉस्पिटल में सफल ओपन हार्ट सर्जरी की गई है।
बीकानेर पीबीएम अस्पताल के हल्दीराम मूलचंद हार्ट हॉस्पिटल मैं बीकानेर के डॉक्टरों द्वारा ओपन हार्ट सर्जरी का एक और सफल ऑपरेशन किया गया साधारण मैं यह ऑपरेशन बीकानेर से बाहर ही होते थे जो कि काफी महंगे पड़ते थे अब यह सुविधा बीकानेर में पीबीएम अस्पताल के हल्दीराम मूलचंद हार्ट हॉस्पिटल में उपलब्ध है कॉर्डिक वैस्कुलर सर्जन डॉक्टर जयकिशन सुथार और उनकी टीम द्वारा मरीज का ओपन हार्ट सर्जरी कर उसके वाल्व बदले गए मरीज बहुत हाई रिस्क पर था मरीज के हार्ट में ब्लड क्लोट था जिसे बड़ी सावधानी से निकाला गया ब्लड क्लोट की वजह से मरीज को कभी भी पैरालाइसिस होने का डर था ओपन हार्ट सर्जरी करके क्लॉट को हटाया गया और हार्ट के चेंबर को साफ करके नया वाल्व डाला गया मरीज बलवीर सिंह 22 साल की उम्र मियांकौर कोलायत निवासी ऑपरेशन के बाद अब संतुष्ट है और आराम में है कार्डिक वैस्कुलर सर्जन जय किशन सुथार ने बताया इस तरह के ऑपरेशन करना एक चुनौती जैसा है उनकी टीम का पूरा सहयोग मिला और ऑपरेशन सफल हुआ
डॉक्टर जयकिशन सुधार के साथ उनकी टीम में डॉक्टर कांता भाटी डॉक्टर सोनाली धवन डॉक्टर प्रमिला डॉ ज्योति डॉ किरण डॉक्टर संजौली के साथ-साथ
नर्सिंग स्टाफ टीम में रिजवान भरत शर्मा अमित दीप दिलीप मंजू सुरेंद्र ओझा सुशील मंजू दीपिका पूनम सरिता शाकिर शौकत भगवती शशि मनोज मुखराम सुभाष सैनी वंदना और श्रवन जाट का सहयोग रहा
मरीज बलवीर सिंह को जो परेशानी हो रही थी उसमें अब काफी सुधार है और मरीज को सकुशल आरामदायक स्थिति में हॉस्पिटल से डिस्चार्ज भी कर दिया गया है


Share This News