ताजा खबरे
Screen Shot 2020 08 19 at 5.45.42 PM 5 1 पीबीएम अस्पताल में व्याप्त बदहाली पर रोष Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Tp न्यूज। आज बीकानेर के गांधी पार्क में पीबीएम हेल्प कमेटी की आज हुई बैठक में पीबीएम हॉस्पिटल की बदहाली पर मंथन हुआ और रोष व्यक्त किया गया। कमेटी ने पीबीएम अस्पताल और सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज की अवस्था लापरवाही नाकामी कमिशन खौरी भ्रष्टाचार मरीजों को लुटने जैसे मुद्दों को लेकर रोष जताया।  कमेटी सयोजक एडवोकेट बजरंग छिंपा ने बताया अस्पताल के हालात गंभीर है मरीजों को इलाज की जगह लुटने का कार्य चल रहा है कोविड 19 की आड़ में इलाज के लिए मरीजों को प्राइवेट अस्पतालों लैबों मेडिकल दुकानों में भेजने का कार्य धड़ल्ले से चल रहा है पार्षद प्रतिनिधि सुभाष स्वामी ने बताया पीबीएम अस्पताल में बैठे कुछ डाक्टर डाक्टर नहीं लुटेरे बन बैठे हैं और कोविड 19 की आड़ में अपनी मनमानी करते हुए मरीजों के साथ बदसलूकी खुले आम करते हुए नजर आते हैं और जनप्रतिनिधियों की यहां कोई नहीं सुनता जो बीकानेर की जनता को मंजूर नहीं है वहीं कमेटी अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह राजपुरोहित ने बताया पीबीएम हेल्प कमेटी बीकानेर की जनता बीकानेर के आम नागरिक संगठन संस्था को साथ लेकर महाराजा गंगा सिंह जी की और से आमजन के लिए बनाई गई पीबीएम अस्पताल के हालात गंभीर है यहां कुछ लोगों की नाकामी लापरवाही के कारण आज पीबीएम अस्पताल बदनाम हो रहा है और बीकानेर की जनता पीबीएम अस्पताल की बदनामी सहन नहीं करेगी और यहां आने वाले मरीजों को लुटने नहीं देगी। मरीजो को लुटने वाले डाक्टर, बाबु अधिकारियों और ठेकेदारों पर कोई कार्रवाई नहीं करने पर पीबीएम हेल्प कमेटी की ओर से 24/8/2020 से पीबीएम सुधार आन्दोलन का शुभारंभ मेडिकल कॉलेज प्राचार्य का जिला कलेक्टर कार्यालय के आगे 12 बजे पुतला फूंक कर विरोध प्रदर्शन किया जायेगा और 21 सुत्रीय मांगो का ज्ञापन जिला कलेक्टर और मुख्यमंत्री को भेजा जायेगा।  आन्दोलन को लेकर अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी गई । कविता जैन, विमल बिनावरा, कालु राम चौधरी, संजय सिंह गहलोत, चंद्र वीर सियाग, निरज भाटी, मदन देवड़ा, प्रकार पारीक, बजरंग छींपा, सुरेन्द्र सिंह राजपुरोहित, सुभाष स्वामी, हरीकिशन, देवेन्द्र कुमार, जुगल किशोर, पंकज, प्रिंस सहित काफी कार्यकर्ता मौजूद रहे।


Share This News