Tp न्यूज। राजस्थान की शाही ट्रेन पैलेस ऑन व्हील्स अब दुनिया की दूसरी ट्रैन बन गई है। राजस्थान के पर्यटन जगत इससे उत्साहित है । एक बार फिर से राजस्थान की सुपर लग्जरी ट्रेन पैलेस ऑन व्हील्स को दुनिया की दूसरी लग्जरी यात्रा वाली ट्रेन होने का गौरव हासिल हुआ है। ट्रेन के शाही सफर, इसकी सर्विसेज, आईटनिरी, गुणवत्ता आदि के लिहाज से पैलेस ऑन व्हील्स यह सम्मान मिला है. पहला सम्मान 96.95 अंक के साथ यूरोप की ओरिएंट एक्सप्रेस (Orient Express) को मिला है. वहीं लोकप्रियता में पैलेस ऑन व्हील्स के अंक 96.85 रहे हैं। विश्व की जानी मानी पर्यटन पत्रिका कोन्डे नास्ट की ओर से पर्यटन क्षेत्र में रीडर्स च्वाइस सर्वे और लोकप्रियता के आधार पर यह रैंकिंग की गई है इसका श्रेय प्रदेश सरकार की पर्यटन नीति, पर्यटन निगम के प्रशासन के फोकस, ट्रेन के स्टाफ की कड़ी मेहनत और मेहमान नवाजी को दिया गया है। ट्रेवल एंड लेजर मैग्जीन के 25वें एडिशन में प्रदेश की राजधानी जयपुर को 14वें और उदयपुर को 7वें स्थान पर जगह मिली है। देश के दो ही शहर इस सूची में जगह बना पाए हैं। इसके पीछे इन शहरों की दुनियाभर के पर्यटकों में लोकप्रियता है।