ताजा खबरे
IMG 20210105 215437 पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने दो हफ़्ते में हिंदू संत की समाधि के पुनर्निमाण शुरू करने का आदेश Bikaner Local News Portal अंतरराष्ट्रीय, बीकानेर अपडेट
Share This News

Tp न्यूज़। पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने दो हफ़्ते में हिंदू संत की समाधि के पुनर्निमाण शुरू करने का आदेश दिया है। इसके साथ ही ख़ैबर पख़्तूनख़्वाह प्रांत की सरकार को कोर्ट में रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है। उल्लेखनीय है कि हाल ही में ख़ैबर पख़्तूनख़्वाह प्रांत के करक ज़िले में हिंदू संत श्री परम हंस जी महाराज की ऐतिहासिक समाधि को स्थानीय लोगों की एक नाराज़ भीड़ ने ढहा दिया था। इसके वीडियो भी वायरल हुए। सुप्रीम कोर्ट ने इस घटना का स्वत: संज्ञान लेते हुए सुनवाई की। मुख्य न्यायाधीश जस्टिस गुलज़ार अहमद की अगुवाई में तीन सदस्यों की बेंच ने मामले की सुनवाई की। और आदेश दिए। पुलिस आईजी सनाउल्लाह अब्बासी और ख़ैबर पख़्तूनख़्वाह प्रांत के मुख्य सचिव डॉक्टर काज़ीम नियाज़ सुनवाई के दौरान कोर्ट में मौजूद थे। यह मामला चर्चा में रहा।


Share This News