ताजा खबरे
IMG 20220726 123123 16 महिला से 20 लाख रुपये ठगे, खुद को आईपीएस अधिकारी बताया Bikaner Local News Portal देश
Share This News

Thar पोस्ट। देश मे अब उच्च पद का रौब दिखाकर ऑनलाइन ठगी होने लगी है। राजस्थान के जालौर जिले के भीनमाल पुलिस ने फर्जी आईपीएस अधिकारी बनकर करीब 20 लाख रुपये हड़पने के एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। 

इस बारे में पुलिस अधीक्षक ज्ञानचन्द्र यादव के अनुसार 11 जुलाई को सरकारी कर्मचारी प्यारी पत्नी अरविन्द विश्नोई खिलेरी पुलिस थाना भीनमाल ने एक रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके फेसबुक पर जून 2022 को सचिन अतुलकर आईपीएस नामक व्यक्ति रिक्वेस्ट भेजी थी। उसने रिक्वेस्ट स्वीकार कर ली। उसके पश्चात सचिन अतुलकर से नियमित रूप से फेसबुक व वाट्सअप पर चैटिंग होती रहती थी। फोन पर भी बात होती रहती थी। 

इस बातचीत के दौरान फर्जी ने अपनी निजी आवश्यकता बताकर रुपयों की मांग की। सरकारी सेवा में आईपीएस में होने का विश्वास दिलाया। ऑनलाइन 19 लाख 20 हजार रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर करा लिए। महिला की शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। 

एसपी ने बताया कि प्रकरण को गंभीरता से लेकर उक्त घटना में शरीक आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए टीम बनाई। गठित पुलिस टीम ने प्रकरण में तकनीकी व बैंक रिकॉर्ड से मुख्य अभियुक्त के संबन्ध में आवश्यक सूचना प्राप्त कर अभियुक्त उमरावखान को सूरत (गुजरात) से दस्तयाब किया। गहनता से पूछताछ की गई तो उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। जिस पर आरोपी उमरावखान पुत्र जबरूखान निवासी मुडतरा सिली पुलिस थाना रामसीन हाल मॉर्डन टाउन पुजंम प्लाजा सूरत गुजरात को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त से गहनता से पूछताछ व रुपये के बारे में आगे कार्रवाई जारी है।


Share This News