


Thar पोस्ट न्यूज। लव जिहाद में फंसकर पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा गिरफ्तार। मिली जानकारी के मुताबिक 2023 में पाक कमीशन के ज़रिए पाकिस्तान वीज़ा लेकर गई थीं, जहाँ पाक हाई कमीशन के कर्मचारी दानिश से नज़दीकी रिश्ते बने।


दानिश ने इन्हें लव जिहाद में फसाया क्योंकि दानिश को जब पता चला कि ये यूट्यूबर है पूरे भारत की यात्रा करती हैं तब यह भारत के तमाम मिलिट्री ठिकानों के वीडियो मुहैया करवाएंगी।

खुफिया सूत्रों के मुताबिक, ज्योति ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंटों से संपर्क बनाए रखे और संवेदनशील जानकारी साझा की।हरियाणाः पाक के लिए जासूसी के आरोप में 6 संदिग्ध गिरफ्तार
हरियाणा पुलिस ने एक यूट्यूबर समेत 6 लोगों को किया गिरफ्तार, जासूसी के आरोप में यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की गिरफ्तारी।

