Thar पोस्ट न्यूज। बीकानेर शहर के नयाशहर थाना क्षेत्र में 3 नवम्बर की रात को मुरलीधर व्यास नगर स्थित एक मकान में हुई चोरी के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उक्त मामले में पुलिस ने जम्भेश्वर नगर के 18 वर्षीय प्रदीप विश्नोई को पकड़ा है।
थानाधिकारी विक्रम तिवाड़ी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हैड कानि रणवीर सिंह ने इसी क्षेत्र के इस युवक को पकड़ा तो उसने चोरी करना कबूल लिया। पुलिस ने आरोपी से चोरी किये एक लाख रूपये बरामद किये है। वहीं आभूषण की बरामदगी के प्रयास कर रही है। आरोपी के साथी की तलाश भी की जा रही है। पुलिस की टीम में कानि प्रहलाद, केशरराम, कृष्ण भी शामिल रहे। तीन नवम्बर को आशीष विश्नोई के मकान में चोरी हुई थी। जिसमें घर में रखे एक लाख नकद और 40 ग्राम सोने की चैन चोरी हो गये थे।