Thar पोस्ट न्यूज। बीकानेर के नयाशहर पुलिस थाना इलाके में वारदातों का सिलसिला बदस्तूर जारी है। इस थाना इलाके में लूट, चोरी, चाकूबाजी, चैन स्नैचिंग सहित मारपीट की अनेक वारदातें हो चुकी। यहां अपराधी व नशेड़ी सक्रिय है। इस बार चोरी का ताजा मामला फिर से नयाशहर थाना इलाके का है। जहां एक मकान में चोरी कर लाखों रूपये का सामान अज्ञात चोर चुरा ले गये। प्राप्त जानकारी के मुताबिक मुरलीधर रोड़ स्थित रामदेव पार्क के सामने वाली गली में सुशील पुरोहित के मकान में अलसुबह 3 बजे चोरी की वारदात को अज्ञात चोरों ने अंजाम दे दिया। वारदात के दौरान पूरा परिवार गहरी नींद में सो रहा था। इस बीच चोर उनके घर से 20 हजार रुपये नकद,आठ सोने की चूड़ी,चांदी की पायल,कानों के टॉप्स, नाक का तिनखा, हाथ के कड़े चोरी कर के ले गए। वारदात का सीसीटीवी फु टेज भी सामने आया है। घटना के बाद पुलिस ने मौके का मुआयना कर चोर की तलाश में जुट गई है। इसी थाना इलाके में चैन स्नैचिंग के अनेक मामले आ चुके है।