Thar पोस्ट, न्यूज। बीकानेर जिले के लूणकरणसर थाना इलाके में हुए एक सड़क हादसे में सहायक अभियंता की मौत हो गई है। जबकि डेटा ऑपरेटर घायल हो गया। मिली जानकारी के मुताबिक आईजीएनपी में सहायक अभियंता में कालू निवासी 30 वर्षीय राजेश छींपा आज सुबह करीब दस बजे राजेश अपने भाई विमलेश के साथ मोटरसाइकिल पर थे। थाने के पास वाले डिवाइडर को क्रॉस करते ही दुर्घटना हो गई। यहां महाजन से बीकानेर की ओर जा रहे ट्रक ने राजेश की बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। दुर्घटना में राजेश की मौत हो गई। वहीं विमलेश घायल हुए, जिन्हें उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। विमलेश तहसील में डेटा ऑपरेटर हैं। शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। पुलिस ने ट्रक जब्त कर लिया है, वहीं चालक अजमेर निवासी मुकेश को डिटेन कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।