Thar पोस्ट न्यूज। नए साल पर राजस्थान में पार्टियां, कैम्प फायर, संगीत आदि आयोजन हुए। राज्य के उदयपुर जिले में एक आलीशान विला में चल रही रेव पार्टी पर पुलिस ने छापा मारा तो वहां पार्टी मना रहे 40 लोगों को गिरफ्तार किया गया इसमे 13 युवतियां शामिल थी। उदयपुर शहर की प्रतापनगर पुलिस ने ढ़ीकली स्थित केसर विला में चल रही रेव पार्टी पर छापा मारा है। पुलिस ने आयोजनकर्ताओं सहित कुल 40 लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिसमें 13 युवतियां भी शामिल है। डीएसपी सूर्यवीर सिंह राठौड ने बताया कि सूचना के आधार पर केसर विला होटल पहुंचे तो नववर्ष की पार्टी की आड़ में अवैध गतिविधियों हो रही थी।
होटल की लॉबी में कुछ लडकियां और आदमी मौजूद मिले. उससे आगे बरामदे में साउण्ड बज रहा था. लड़कियां कम और अश्लील कपडों में नाच रही थी.वहां मौजूद लोग लड़कियों पर नोट उछाल रहे थे, जो बरामदे में पड़े हुए मिले. उनके साथ कुछ नवयुवक भी नाच रहे थे जो शराब का सेवन करते हुए पाये गये. पुलिस को देखकर मौजूद लोगों ने भागने एवं छिपने का प्रयास किया. जिस पर टीम द्वारा घेराबंदी कर सभी को दबोचा।