ताजा खबरे
बीकानेर: युवती की फर्जी आईडी बनाकर फोटो की वायरलहेरिटेज लुक में बीकानेर स्टेशन के पुनर्विकास का कार्य शीघ्र होगा पूर्ण, मुसाफिरों को बेहतर सुविधाएंदेश: विदेश की प्रमुख खबरेंविधायक व्यास ने दिखाई संवेदनशीलता, घायल युवतियों को हॉस्पिटल पहुंचायामौसम फिर बदलेगा रंग, विभाग ने कही ये बातजिला कलेक्टर के निर्देश पर ओवरलोडेड ट्रक किया जब्त, मंत्री गोदारा ने दी ये सौगातें अन्य खबरें भीद्वारकाधीश लैब एंड ब्लड कलेक्शन सेंटर की पहली वर्षगांठ पर निःशुल्क शिविरअनियमितताएं पाए जाने पर 10 मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलंबितराजकीय कन्या महाविद्यालय, मुरलीधर व्यास नगर बीकानेर में कर्त्तव्य-बोध कार्यक्रमयुवती के अपहरण का सच आया सामने, प्रेमी के साथ शादी रचाई
IMG 20210827 WA0190 चिकित्सा प्रभारियों को थमाये नोटिस Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

सीएमएचओ चाहर ने किया शहरी अस्पतालों का औचक निरीक्षण
दो शहरी पीएचसी की लापरवाहियाँ हुई उजागर
प्रभारियों को थमाए कारण बताओ नोटिस

Thar पोस्ट, बीकानेर। जिले के कार्यवाहक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ ओपी चाहर ने शुक्रवार को सुबह सवेरे तीन शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का औचक निरीक्षण कर स्वास्थ्य सेवाओं की जमीनी हकीकत जानने की कोशिश की जिनमें दो अस्पतालों पर बड़ी लापरवाहियाँ व अनियमितताएं उजागर हुई। प्रातः सवा 8 बजे डॉ चाहर यूपीएचसी मुरलीधर व्यास नगर पहुंचे तो 21 कार्मिक अनुपस्थित मिले। धीरे-धीरे कुछ पहुंचे भी लेकिन समस्त बिना यूनिफार्म के। अस्पताल में टॉयलेट की सफाई व्यवस्था भी बेहाल मिली। सेवाओं के रिकॉर्ड खंगालने पर पाया कि लाख कहने के बावजूद गुरुवार को मात्र तीन आरटीपीसीआर कोविड टेस्ट किए गए थे और अस्पताल की मासिक आरएमआरएस की बैठक भी लंबे समय से लंबित थी। सीएमएचओ डॉ चाहर ने चिकित्सा अधिकारी प्रभारी को कारण बताओ नोटिस जारी कर बिना यूनिफार्म के उपस्थिति ना लगाने देने के निर्देश दिए। वहीं धर्मनगर स्थित यूपीएचसी नंबर 3 में भी हालात ठीक न थे। 25 में से 15 कार्मिक अनुपस्थित मिले और जो मिले वह भी बिना यूनिफार्म के। यहां तक की अस्पताल के प्रभारी चिकित्सक डे ऑफ़ पे थे जबकि वह सिर्फ रविवार को डे ऑफ ले सकते हैं। अस्पताल में स्वच्छता की कमी तो थी ही आरटीपीसीआर जांच में भी कोताही स्पष्ट थी। लंबे समय से आरएमआरएस की बैठक भी नहीं हुई थी। इस पर डॉ चाहर ने अस्पताल प्रभारी को कारण बताओ नोटिस देते हुए व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश जारी किए हैं। सीएमएचओ प्रातः 9ः30 बजे विवेक नगर स्थित यूपीएचसी नंबर 4 पहुंचे तो स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतर स्थिति देख स्टाफ का उत्साहवर्धन किया। यहाँ सभी कार्मिक यूनिफॉर्म में उपस्थित मिले तथा कोरोना की संभावित तीसरी लहर के विरुद्ध फील्ड सर्विलेंस भी अच्छा मिला।


Share This News