


Thar पोस्ट बीकानेर। जिले में युवाओं के पास हथियार मिलना अब सामान्य बात हो गई है। हालांकि पुलिस प्रशासन अवैध हथियार जब्त भी कर रही है। बीकानेर की नोखा पुलिस ने दो हथियार के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है, जिसे आज अदालत में पेश किया जाएगा।नोखा थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगिड के मुताबिक सोमवार की रात सोमलसर टोल नाके के पास नाकाबंदी करके गाड़ियां चैक की जा रही थी। इसी दौरान एक बोलेरो केंपर गाड़ी को रोका। इसकी तलाशी लेने पर एक छूरा मिला जिसकी लंबााई 61 सेंटीमीटर है। इसका नुकिला हिस्सा ही 47 सैंटीमीटर है। इसके अलावा एक बर्छी भी गाड़ी से मिली है। इस पर पुलिस ने गाड़ी चला रहे राजकुमार पुत्र बस्तीराम बिश्नोई निवासी बंधाला पांचू को गिरफ्तार कर लिया। इस समय राजकुमार नोखा में ही रहता है।उसने बताया कि वो अपने ससुराल जा रहा है लेकिन हथियारों को साथ लेकर क्यों जा रहा है, इसका स्पष्ट जवाब नहीं दिया। उसने कहा कि उसकी गाड़ी में हर वक्त हथियार रहते हैं। पुलिस ने उसके खिलाफ अब आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

