ताजा खबरे
बिजली बंद रहेगी**बीकानेर की कुछ अन्य खबरेंबीकानेर में विराट हिन्दू सम्मेलन कलमरुधरा में हरित क्रांति के अग्रदूत थे भीमसेन चौधरी विधायक जेठानंद व्यास की पहल: बीकानेर@2030 संवाद के तहत विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिनिधियों से लिए सुझावराजस्थान स्टेट मास्टर्स बैडमिंटन चैंपियनशिप 9 से बीकानेर मेंहैडलाइन्स न्यूज: देश दुनिया के प्रमुख समाचार, आधा देश कोहरे की चपेट मेंबिजली का बिल देगा झटका, मूल्य में होगी वृद्धि !पुलिस भी हैरान, लेकिन 13 वारदातों के बाद गिरफ्तारकोहरा, हल्की बारिश, मेघगर्जन के साथ मक्कर सक्रांति को रहेगा ऐसा मौसमऊंट उत्सव में 1000 पतंगें आकाश में उड़ेंगी, पहली बार होगा आयोजन
IMG 20241023 101608 10 बीकानेर के बड़े हिस्से में 5 घंटे तक बिजली बंद रहेगी, देखें सूची Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज। शनिवार 04 जनवरी को प्रातः 09 से दोपहर 02 बजे तक बीकानेर के बड़े हिस्से में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। इन इलाकों में सोनगिरी कुआ, पारिक चौक, डागा चौक, पाबुबारी के अन्दर, जस्सुसर गेट अंदर-बाहर, सीताराम गेट के बाहर, विश्वकर्मा गेट के बाहर, देवी सिंह भाटी चौराहा, नाइयो का मौहल्ला, चुना भट्टा, कालू मोदी बाडा, प्रताप बस्ती कबस्तिान, चौखुटी पुलिया, सुभाष रोड, एम.आर. होटल, 10 न. स्कूल, वैध मघाराम कॉलोनी, चैननाथ धुना,  रांकावत भवन, पुगल बस स्टैंड, पण्डित धर्म कांटा, प्रताप बस्ती, 5 न. ट्यूबवेल, पारिक चौक, कबाड़ा, बिन्नाणी चौक, दाउजी मन्दिर रोड, चूनगरो का मौहल्ला, जोशीवाडा, दो पीर, डागा चौक, सिपाईयो का मौहल्ला, भाटियो का चौक, असानियो का चौक, तेलीवाड़ा, चुनगरो का मौहल्ला, सिक्को का मौहल्ला, रामपुरिया कॉलेज, बख्तावरों का कुआं, जगमन कुआं, कसाई बाड़ी, एम.पी. कॉलोनी सेक्टर 9 से 17, उन मंडी, पूगल रोड ब्रिज, एम.पी. कॉलोनी सेक्टर-5, रामपुरा बाईपास लालगढ स्टेशन, एम.पी. कॉलोनी सेक्टर 3 और 4, कबीर आश्रम, सर्वोदय बस्ती, ओड्डो का मोहल्ला, रेलवे वर्कशॉप, गली नंबर 23, राजीव नगर, सर्वोदय बस्ती सेक्टर 6 से 10, एम.पी. कॉलोनी सेक्टर 1. 2, 6, 7 व 8, करणी औद्योगिक क्षेत्र, डूडी फैक्ट्री, स्टेशन रोड, लालगढ़ गली नंबर 1 से 16, रेलवे मस्जिद के सामने, आर.सी.डी.एफ. मेन, काजरी फार्म हाउस, छात्ता फैक्ट्री, रामपुरा गली नंबर 1 से 20. भीम नगर, रामपुरा बाईपास रोड, रामप्रताप भवन, दीपजी की वाडी, गली नंबर 2. बीज प्लांट, छाता फैक्ट्री के पीछे, उस्मान पापड़, चौधरी कॉलोनी, रोड नंबर 5. विश्वकर्मा कॉलोनी, हंसा गेस्ट हाउस वाली गली, वसुंधरा नगर, शिव वैली, चोपड़ा स्कूल, बाल बाड़ी स्कूल के पास का एरिया, नोखा रोड, गंगाशहर, चोपडा बाड़ी. बाड़ी,  चौखुटी पुलिया, सुभाष रोड, एम.आर. होटल, 10 न. स्कूल, पुगल बस स्टैंड, पण्डित धर्म कांटा, प्रताप बस्ती, 5 न., बिन्नाणी चौक, लालगढ स्टेशन, राजीव नगर, सर्वोदय बस्ती सेक्टर 6 से 10, एम.पी. कॉलोनी सेक्टर 1. 2, 6, 7 व 8, करणी औद्योगिक क्षेत्र, तुलसी विहार कॉलोनी, विद्या विहार स्कूल, हरिराम जी गौशाला, हरिराम जी मंदिर, रामपुरिया भवन, मालू गेस्ट हाउस, रामदेव मंदिर, कुम्हारो का मोहल्ला, रामदेव मंदिर,  गायत्री मंदिर, गोकुल सर्किल, पुष्करणा स्टेडियम, ईदगाह बाडी अंदर-बाहर, गीता रामायण स्कूल, बेसिक कॉलेज, गेरू लाल विहार, मुन्दड़ा चौक, गोपी नाथ भवन, लखोटिया का चौक, रघुनाथसर कुआं, साले की होली, पीएचईडी, नीलकंठ पेट्रोलियम के पास , हरलोई हनुमान मदिंर, हरिजन बस्ती, बेनीसर बारी, राजीव नगर, करमीसर रोड, बच्छासर रोड, करमीसर गांव, फूलनाथ स्कूल, चेतनानंद रोड, मुदंडा बगीचा, नत्थुसर टंकी, नत्थुसर गेट, जोशी टेंट हाउस, हर्षोलाई बड़ा गवाड़, काशनंदी, नथानियो की सराय, नथानियो का चौक, मोहता चौक, मरूनायक मन्दिर, बैदों का चौक, सब्जी मंडी, उदयरामसर गांव, बाईपास रोड, उदयरामसर रेलवे स्टेशन, एन.एच. 89, धारनिया पेट्रोल पंप,, हनुमान मंदिर और ग्रामीण बरसिंहसर बाईपास, जयपुर रोड बाईपास और ग्रामीण (कृषि कनेक्शन), दादाबाड़ी मंदिर और ग्रामीण (कृषि कनेक्शन), उदयरामसर कृषि आदि का क्षेत्र

प्रातः 09:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक निम्न स्थानो पर विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

रामदेव कॉलोनी, वंसत विहार आदि का क्षेत्र

प्रातः 06:00 से 09:30 बजे तक

बागवानो का मौहल्ला, गरासियो का मौहल्ला, रोशनीघर चौराहा, नाथु की टाल, शेखो का मौहल्ला, हरीजन बस्ती, बड़ी गुवाड़ आदि का क्षेत्र


Share This News