Thar पोस्ट न्यूज। बीकानेर में पिछले एक दशक में जनसख्या तेजी से बढ़ी है। इसका असर यातायात पर हुआ है। दीपावली पर यातायात व्यवस्था को लेकर माकूल प्रबंध किए जा रहे है। जिला प्रशासन ने इस बार केईएम रोड फुटपाथ पर दुकाने नहीं लगाने दी है। सुबह एकबारगी दुकाने लगायी गई थी पर बाद में हटवा दी। जिसके चलते फुटपाथी दुकानदारो ने सादुल सिंह सर्किल पर दुकान लगाने के लिए माँग कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि, इनको रतनबिहारी पार्क में जगह दी थी, पर ये सड़क के बीच में दुकान लगाने चाहता है। ओर प्रशासन का मानना है कि इनके कारण व्यवस्था गड़बड़ हो जाती है। हालांकि जूनागढ़ रोड व फुटपाथ पर भारी वाहनों का प्रवेश रोक कर दुकानें लगाई जा सकती है। यहां नगर निगम जूनागढ़ रोड पर होली से पहले अस्थाई दुकानें मार्केट भी लगता है।