


Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री सुमित गोदारा मंगलवार को लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे। वे यहां विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण करेंगे।
श्री गोदारा प्रातः 11 बजे मगजी की ढाणी में 34 लाख की लागत से खिचिया से मगजी की ढाणी तक बनी 1.7 किलोमीटर सड़क का लोकार्पण करेंगे। दोपहर 12 बजे डांडूसर में उप स्वास्थ्य केंद्र का शिलान्यास करेंगे।

इसके पश्चात दोपहर 1 बजे लाडेरा में 50 लाख रुपए की लागत से मालासर से लाडेरा तक बनी सड़क तथा दोपहर 3 बजे बन्धा में 66 लाख रुपए की लागत से बंधा से उड़ाना जोहड़ तक बनी 3.3 किमी सड़क का लोकार्पण करेंगे। श्री गोदारा सायं 5 बजे रुणिया बड़ा बास में 33/11 केवी जीएसएस का लोकार्पण करेंगे।

