ताजा खबरे
जालंधर व सांबा में दिखे ड्रॉनखाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री मंगलवार को लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्यों का करेंगे शिलान्यास व लोकार्पणविधायक की प्रेरणा से जिला अस्पताल को डीजी सेट भेंट कियास्कूलों के अवकाश और परीक्षाओं से संबंधित आदेश प्रत्याहारितप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का राष्ट्र के नाम संबोधन की खास बातेंब्लैक आउट नहीं होगा, बाजार भी खुलेंगेबीकानेर में तेज धमाके की आवाज, क्या होता सोनिक बूम ?भारत-पाक तनाव : सीज फायर की क्या है सच्चाई? लाखों जिंदगियां थी दावँ पर!बीकानेर :भाजपा जस्सूसर मंडल कार्यकारणी की घोषणाराजस्थान में इस दिन से बदलेगा मौसम
IMG 20250512 WA0020 scaled विधायक की प्रेरणा से जिला अस्पताल को डीजी सेट भेंट किया Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज विधायक श्री जेठानन्द व्यास एवं बीकेसीएल सीईओ ने किया लोकार्पण। एसडीएम राजकीय जिला अस्पताल को विधायक श्री जेठानन्द व्यास की प्रेरणा पर बीकेसीएल कंपनी ने सीएसआर फंड से 58 केवीए का डीजी सेट भेंट किया। विधायक ने जनरेटर सेट का बटन चालू लोकार्पण किया। इस दौरान बीकेसीएल कंपनी के सीईओ जयंत चौधरी, अस्पताल अधीक्षक डॉ सुनील हर्ष, डॉ प्रवीण चतुर्वेदी, डॉ गुलाब खत्री, डॉ संजय खत्री, डॉ राधेश्याम, डॉ गौरव जोशी, नर्सिंग अधीक्षक नरेन्द्र यादव, सुशील मोयल, आलोक व्यास, मनोज व्यास, महावीर स्वामी, सरजू नारायण पुरोहित, बालकिशन व्यास, केवल मास्टर, जोगेंद्र शर्मा, विनय थानवी आदि उपस्थित रहे।

विधायक जेठानन्द व्यास ने मौके पर जनसुनवाई की एवं जिला अस्पताल मे चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया। व्यास ने मौके पर जिला अस्पताल से संबंधित समस्याओं के समाधान हेतु दिशा-निर्देश दिए और जिला अस्पताल को सभी आवश्यक संसाधन सरकार के माध्यम से दिलाने का संकल्प दोहराया।

व्यास ने कहा कि बीकानेर भामाशाहों की नगरी है और यहां के भामाशाह सालों से अस्पतालों में मरीजों के लिए सेवा भावना से सेवा कार्य करते आए हैं, हम सरकार के माध्यम से और भामाशाहों के सहयोग से जिला अस्पताल का पूर्ण विकास करवाएंगे। इस दौरान विधायक ने डायलिसिस यूनिट को सुचारू रूप से चलाने और इसके विकास हेतु बजट घोषणा से संबंधित आवश्यक कार्य हेतु निदेशक जन स्वास्थ्य डॉ रविप्रकाश शर्मा से फोन पर बात की और साथ ही प्राचार्य डॉ गुंजन सोनी को जिला अस्पताल में आवश्यक विशेषज्ञ चिकित्सकों को पदस्थापित करने के निर्देश दिए।

अधीक्षक डॉ सुनील हर्ष ने डीजी सेट हेतु विधायक व्यास एवं बीकेसीएल कंपनी के सीईओ जयंत चौधरी को धन्यवाद ज्ञापित किया एवं बताया कि अस्पताल के विद्युत लोड बढाने और डीजी सेट मिलने से अस्पताल में बिजली संबंधी समस्याओं का लगभग समाधान हो जाएगा और यहां आने वाले मरीजों को राहत और बेहतर चिकित्सा सुविधाएं दी जा सकेगी। इस दौरान समाजसेवी केवलजी मास्टरजी को अस्पताल में तीन एसी एवं अन्य उपकरण भेंट करने पर धन्यवाद पत्र दिया गया।


Share This News