


Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर।वर्तमान समय में देश में जो हालात बने है उससे निजात पाने में सेना के साथ पूरा देश और साधु-संत भी कंधे से कंधा मिलाकर खड़े है।
ब्रह्म बगीचा प्रन्यास की ओर से आयोजित इस समारोह में पुजारी बाबा, एडवोकेट हीरालाल हर्ष, राजेश चूरा ने सोहम पीठाधीश्वर का चदर ओढ़ाकर, माल्यार्पण एवं साफा बांधकर अभिनंदन किया।

कार्यक्रम में बृजगोपाल जोशी, राजेन्द्र जोशी, डाॅ.अजय जोशी, एन.डी. रंगा, राजाराम स्वर्णकार, नारायण दास रंगा, मुरली मनोहर पुरोहित, , अनिल जोशी , ब्रजमोहन मित्तल, भवानीशंकर रंगा, एडवोकेट वीरेंद्र जोशी, रवि आचार्य, बृजमोहन आचार्य, सुभाष जोशी , गिरिराज जोशी, मंगलचंद रंगा,
रामदेव गोयल, बृजमोहन मित्तल, हजारी देवड़ा, शिवशंकर शर्मा, हरिकिशन जोशी ,जुगल स्वामी, मोड़ा महाराज, जितेन्द्र व्यास, समाजशास्त्री आशा जोशी, श्यामा हर्ष, महेश उपाध्याय, बिन्दु रंगा, आदि ने महाराज जी का माल्यार्पण, शाल, श्रीफल भेंट कर अभिनंदन किया।

