ताजा खबरे
जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान में पाकिस्तान ने हमला कियाबीकानेर संभागीय आयुक्त, महानिरीक्षक पुलिस, जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने ली बैठक, दिए आवश्यक निर्देशयुद्ध : बाड़मेर और जैसलमेर में तनाव, तेज धमाके सुने, हाई अलर्टबाजार बंद व ब्लैक आउट को लेकर बीकानेर जिला कलेक्टर ने आदेश किए जारी, कोचिंग संस्थान बन्द रहेंगेबीकानेर में यहां बनाया ‘वार हॉस्पिटल’ विधायक व्यास ने लिया जायजाव्यापारियों से बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल अध्यक्ष राठी ने की अपीलबीकानेर के 26 ई-मित्र केंद्रों के विरुद्ध लगाया जुर्मानायुद्ध : इमरजेंसी हालात में तैयार रहें, गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों से कहाबीकानेर के रेलवे स्टेशन पर की गई मॉक ड्रिलबीकानेर के सभी हॉस्टल खाली करवाए, आज जल्दी बन्द होंगे बाज़ार
IMG 20250509 WA0011 ब्लैक आउट से पहले सत्संग: संकट की घड़ी में साधु-संत भी कंधे से कंधा मिलाकर सेना के साथ खड़े है- स्वामी सत्यानंद Bikaner Local News Portal धर्म
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर।वर्तमान समय में देश में जो हालात बने है उससे निजात पाने में सेना के साथ पूरा देश और साधु-संत भी कंधे से कंधा मिलाकर खड़े है।
ब्रह्म बगीचा प्रन्यास की ओर से आयोजित इस समारोह में पुजारी बाबा, एडवोकेट हीरालाल हर्ष, राजेश चूरा ने सोहम पीठाधीश्वर का चदर ओढ़ाकर, माल्यार्पण एवं साफा बांधकर अभिनंदन किया।

कार्यक्रम में बृजगोपाल जोशी, राजेन्द्र जोशी, डाॅ.अजय जोशी, एन.डी. रंगा, राजाराम स्वर्णकार, नारायण दास रंगा, मुरली मनोहर पुरोहित, , अनिल जोशी , ब्रजमोहन मित्तल, भवानीशंकर रंगा, एडवोकेट वीरेंद्र जोशी, रवि आचार्य, बृजमोहन आचार्य, सुभाष जोशी , गिरिराज जोशी, मंगलचंद रंगा,
रामदेव गोयल, बृजमोहन मित्तल, हजारी देवड़ा, शिवशंकर शर्मा, हरिकिशन जोशी ,जुगल स्वामी, मोड़ा महाराज, जितेन्द्र व्यास, समाजशास्त्री आशा जोशी, श्यामा हर्ष, महेश उपाध्याय, बिन्दु रंगा, आदि ने महाराज जी का माल्यार्पण, शाल, श्रीफल भेंट कर अभिनंदन किया।


Share This News