ताजा खबरे
देश: विदेश की प्रमुख खबरेंविधायक व्यास ने दिखाई संवेदनशीलता, घायल युवतियों को हॉस्पिटल पहुंचायामौसम फिर बदलेगा रंग, विभाग ने कही ये बातजिला कलेक्टर के निर्देश पर ओवरलोडेड ट्रक किया जब्त, मंत्री गोदारा ने दी ये सौगातें अन्य खबरें भीद्वारकाधीश लैब एंड ब्लड कलेक्शन सेंटर की पहली वर्षगांठ पर निःशुल्क शिविरअनियमितताएं पाए जाने पर 10 मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलंबितराजकीय कन्या महाविद्यालय, मुरलीधर व्यास नगर बीकानेर में कर्त्तव्य-बोध कार्यक्रमयुवती के अपहरण का सच आया सामने, प्रेमी के साथ शादी रचाईभारत में हवाई टैक्सी में होगा सफर ! एक बार चार्ज होने पर ये 450 किमी की दूरी तय करेगी टैक्सीपाकिस्तान से राजस्थान पहुंचे विवाह के लिए, युवतियों को वहां नहीं मिल रहे है हमसफर
ScreenShot2020 08 19at5.45.42PM 73 गुरुवार से शुरू होगा राष्ट्रीय बालिका दिवस सप्ताह<br>जिला कलेक्टर मेहता रैली को हरी झंडी दिखाकर करेंगे शुभारंभ Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Tp न्यूज़, बीकानेर। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत 21 जनवरी गुरुवार से 26 जनवरी तक राष्ट्रीय बालिका दिवस सप्ताह आयोजित किया जाएगा । महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक राजेंद्र चौधरी ने बताया कि इस सप्ताह के तहत विभाग द्वारा विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। सप्ताह का शुभारंभ जिला कलेक्टर नमित मेहता कलेक्ट्रेट परिसर से जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर करेंगे। रैैैली कलेक्ट्रेट परिसर से पंचायत समिति स्थित महिला अधिकारिता विभाग के कार्यालय तक जाएगी । उन्होंने बताया कि सप्ताह के पहले दिन रैली के साथ-साथ साथ हस्ताक्षर अभियान और मेंस्ट्रूअल हाइजीन पर वेबीनार का आयोजन किया जाएगा। 22 जनवरी को ऑनलाइन पोएट्री , पेंटिंग, मेहंदीी, महिला सशक्तिकरण सहित विभिन्न विषयों पर वेबीनार आयोजित किए जाएंगे। इसी प्रकार 23 जनवरी को भारत स्काउट और गाइड कार्यालय देवी कुंड सागर में गाइड स्काउट के साथ जेंडर कार्यशाला आयोजित की जाएगी। 24 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। सप्ताह के तहत 25 जनवरी को सांस्कृतिक संध्या आयोजित की जाएगी । 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर बेटी पढ़ाओ विषय पर झांकी आयोजित की जाएगी तथा कोविड 19 के दौरान योजना के तहत उत्कृष्ट कार्य करने वालों को पुरस्कृत किया जाएगा।


Share This News