Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर। रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स ने रेलवे स्टेशन से लाखों रुपए के स्क्रैप चुराते तीन जनों को गिरफ्तार किया है। चोरी का ये सामान खरीदने वाले 4 कबाडिय़ों को पकड़ा है। इस बारे में आरपीएफ पुलिस अधिकारी सुभाष बिश्नोई ने बताया कि 31 अक्टूबर को रेलवे स्टेशन के पास बने रेलवे गोदाम से 17 लाख के कॉपर वायर की चोरी करने के मामलें में 3 आरोपियों व 4 कबाडिय़ों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
गिरफ्तार किये गये आरोपियों में बीकाजी फैक्ट्री के पीछे आजाद नगर में बनी झुग्गी झोपडिय़ा में रहने वाले धर्माराम और सोहन राम है। जिनके निशानदेही पर कबाडी खुर्शीद, फिरोज व कालू उर्फ राजू को गिरफ्तार किया गया है। जिसकी जानकारी पर कबाडी अशरफ आरपीएफ में गिरफ्तार किया। अशरफ पहले से ही जेल में बंद था जिसे आरपीएफ ने प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।
बीकानेर में आरपीएफ के आईजी ज्योति कुमार असीजा बीकानेर पहुंचे और उन्होंने घटनास्थल का जायजा लिया और चोरों को पकडऩे के लिए एक स्पेशल टीम गठित की। जिसमें इंस्पेक्टर सुभाष बिश्नोई, इंस्पेक्टर रणवीर, इंस्पेक्टर राजकुमार, एसआई अजय एसआई प्रवीण हेड कांस्टेबल ताराचंद कांस्टेबल श्याम राम, कांस्टेबल सुरेश,छैलू सिंह, विनोद और साइबर एक्सपर्ट हेड कांस्टेबल भेरूराम को शामिल किया गया।