


गर्मी के मौसम में उपभोक्ताओं को बिजली की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी- श्री हीरालाल नागर, ऊर्जा राज्य मंत्री



Thar पोस्ट न्यूज। जोधपुर डिस्कॉम और बीकेईएसएल अधिकारियों की समीक्षा बैठक में बोले ऊर्जा राज्य मंत्री श्री हीरालाल नागर। ऊर्जा राज्य मंत्री ने कहा कि आने वाली भीषण गर्मी में उपभोक्ताओं को बिजली की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी। इसको लेकर ना केवल बिजली विभाग बल्कि मुख्यमंत्री तक सक्रिय हैं ।
श्री नागर गुरुवार को बिजली विभाग के संभागीय मुख्य अभियंता कार्यालय सभागार में जोधपुर डिस्कॉम और बीकेईएसएल अधिकारियों की समीक्षा बैठक में बोल रहे थे। उन्होने अधिकारियों से कहा कि एक ऑफिस से दूसरे ऑफिस फाइल-फाइल खेलना बंद कर एक साथ बैठकर फाइलों का तत्काल निस्तारण करें ताकि लोगों को राहत मिले। उन्होने कहा कि एक कार्यालय से दूसरे कार्यालय में फाइल आएगी-जाएगी, इस जनरल प्रैक्टिस को अधिकारीगण आपसी समन्वय से खत्म करें।
श्री नागर ने कहा कि जनप्रतिनिधियों की चिट्ठी और फोन को अधिकारीगण गंभीरता से लेते हुए प्राथमिकता से उन पर कार्य करें। इसमें किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आरडीएसएस कार्यों की धीमी गति पर ऊर्जा मंत्री ने नाराजगी जाहिर करते हुए आरडीएसएस के अधिशाषी अभियंता श्री विजय सिंह मीणा को त्तत्काल एपीओ करने के निर्देश जोधपुर डिस्कॉम एमडी को दिए।
उन्होंने अधिकारियों को सिंगल फेज कनेक्शन पर खेतों में मोटर चलाने पर शत प्रतिशत रोक लगाने और इसको लेकर औचक निरीक्षण करने, किसानों से बकाया की वसूली मार्च में करने के सिस्टम में परिवर्तित करते हुए अप्रैल में अधिकतम वसूली करने, बकाया वसूली को लेकर जयपुर डिस्कॉम की तर्ज पर ट्रांसफार्मर पर ही नंबर लिखने और उस नंबर को संबंधित किसान के बिल में भी मेंशन करने के निर्देश उच्चाधिकारियों को दिए।
श्री नागर ने बीकानेर शहर की फ्रेंचाइजी कंपनी बीकेईएसएल के कार्मिकों द्वारा जनप्रतिनिधियों के फोन नहीं उठाने पर भारी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि जनप्रतिनिधियों और आमजन के फोन 24 घंटे उठने चाहिए। हल्के आंधी तूफान में ही इतनी शिकायतें आ रही है तो फिर फ्रेंचाइजी का मतलब क्या हुआ।
उन्होने बताया कि बीकेईएसएल की विजिलेंस कार्रवाई की सुनवाई अधीक्षण अभियंता ( एसई) स्तर पर होती है। लेकिन इसकी जानकारी नहीं दी जाती। इसकी जानकारी आमजन को देने हेतु बीकेईएसएल के सभी कार्यालयों में बोर्ड लगाने के निर्देश ऊर्जा मंत्री ने दिए। साथ ही बीकेईएसएल में लगे बाहरी राज्य के लोगों को हटाकर राजस्थान के और स्थानीय लोगों को प्राथमिकता से लगाने के निर्देश दिए।
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री सुमित गोदारा ने आरडीएसएस के कार्य तेजी से पूरे करने के लिए किसी एक कंपनी को कार्य ना देकर विधानसभा वार अलग अलग कंपनियों को कार्य देने और पुराने ठेकेदारों के कॉकस को तोड़ते हुए स्थानीय ठेकेदारों को कार्य देने की आवश्यकता बताई तो सभी जनप्रतिनिधियों ने इस पर सहमति जताई।
बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास ने शहरी क्षेत्र में तीन वर्ष के बिजली बिल बकाया की वसूली एक साथ ना करके आसान किस्तों में करने, विद्युत मीटर हटाते समय उपभोक्ताओं को विश्वास में लेने,विजिलेंस की कार्रवाई नियमानुसार करने और उसकी सुनवाई अधीक्षण अभियंता स्तर पर करने की बात कही। साथ ही कहा कि बीकेईएसएल में बाहरी राज्यों के कार्मिक लगे हैं जो फोन तक नहीं उठाते।
लिहाजा कंपनी बाहरी लोगों को हटाकर स्थानीय लोगों को रोजगार उपलब्ध कराए। निगम द्वारा गत दिनों करीब 100 अल्प वेतन भोगियों के स्थानांतरण जिले और शहर से बाहर कर दिए जाने के मामले में श्री व्यास ने सहानुभूतिपूर्ण विचार करते हुए स्थानान्तरण रद्द करने का आग्रह ऊर्जा मंत्री से किया।
कोलायत विधायक श्री अंशुमान सिंह भाटी ने आरडीएसएस की धीमी गति पर भारी नाराजगी जताते हुए कहा कि हदां 132 केवी जीएसएस का कार्य अब तक पूरा नहीं हुआ है। इससे पूर्व जोधपुर डिस्कॉम के संभागीय मुख्य अभियंता श्री के.के.कस्वां ने विभाग की उपलब्धियों और समस्याओं को लेकर विस्तृत प्रेजेंटेशन दिया।
बैठक में खाजूवाला विधायक डॉ विश्वनाथ मेघवाल,श्रीमती सुमन छाजेड़, श्री श्याम पंचारिया, जोधपुर डिस्कॉम के एमडी डॉ भंवरलाल, अधीक्षण अभियंता श्री भूपेन्द्र भारद्वाज समेत जोधपुर डिस्कॉम के सहायक अभियंता स्तर तक के अधिकारी और बीकेईएसएल के कार्मिक उपस्थित रहे।




