ताजा खबरे
IMG 20200905 162122 1 scaled बीकानेर की अनेक ख़बरें Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

राजस्व मंत्री गुरुवार को बीकानेर में
Tp न्यूज़। बीकानेर में राजस्व, उपनिवेशन, कृषि, सिंचित क्षेत्रीय विकास एवं जल उपयोगिता विभाग मंत्री हरीश चौधरी गुरुवार को आएंगे। राजस्व मंत्री शाम 4 बजे उपनिवेशन विभाग में उपनिवेशन विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक लेंगे, इसके बाद वे केंद्रीय शुष्क बागवानी संस्थान का भ्रमण कर खेजड़ी एवं कृषि पशुपालन से संबंधित आजीविकापरक विषयों पर वैज्ञानिकों से चर्चा करेंगे। चैधरी  शाम 6 बजे सिंचित क्षेत्र विकास सभागार में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक लेंगे।
राजस्व मंत्री शुक्रवार को प्रातः 9 बजे रुणियां बड़ा बास के लिए प्रस्थान करेंगे। वे रुचियां बड़ाबास से दोपहर 2 बजे कतरियासर जाएंगे।राजस्व मंत्री शाम 4 बजे जिला कलेक्ट्रेट सभागार में राजस्व अधिकारियों की बैठक लेंगे।

बिना अनुमति के सार्वजनिक समारोह पर लगेगा जुर्मानाराजस्थान महामारी एक्ट 2020 में संशोधन
कार्यवाहक मजिस्ट्रेट, सीईओ जिला परिषद और विकास अधिकारी भी कर सकेंगे कार्रवाई।
अनुमति प्राप्त आयोजन में भी कोरोना एडवाइजरी पालना ना होने पर होगी कार्रवाई

जिले में शादी तथा अंतिम संस्कार के अतिरिक्त किसी भी प्रकार का धार्मिक, सामाजिक, राजनीतिक तथा अन्य प्रकार के सार्वजनिक या सामान्य समारोह जिला कलेक्टर व जिला मजिस्टेट की पूर्व में लिखित अनुमति के बाद ही आयोजित किया जा सकेगा। साथ ही पूर्व अनुमति के पश्चात आयोजित होने वाले समारोह में भी यदि सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क पहनने, सैनिटाइजेशन तथा 100 से अधिक लोगों के एकत्र होने पर कार्यवाहक मजिस्ट्रेट, सीईओ जिला परिषद तथा विकास अधिकारी अपने अपने क्षेत्र में जुर्माना लगाने की कार्यवाही करेंगे।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) ए एच गौरी ने बताया कि राजस्थान  महामारी अधिनियम 2020 के तहत संशोधन करते हुए ऐसे आयोजनों पर 10 हजार रुपए का जुर्माना लगाने की कार्रवाई की जाएगी।
गौरी ने बताया कि विवाह अथवा अंतिम संस्कार के अतिरिक्त कोई भी सामाजिक, राजनीतिक, धार्मिक या अन्य प्रकार का सार्वजनिक समारोह जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट की अनुमति के बिना आयोजित नहीं किया जाएगा। साथ ही अनुमति के पश्चात आयोजित होने वाले समारोह में भी सोशल डिस्टेंसिंग की अनुपालना, उचित मास्क पहनना, प्रत्येक व्यक्ति की स्क्रीनिंग तथा साफ-सफाई की व्यवस्था संधारित करते हुए किसी भी परिस्थिति में प्रतिभागियों की संख्या 100 से अधिक नहीं होनी चाहिए।

कोविड-19  की पुख्ता व्यवस्थाओं के लिए बिरदा नोडल अधिकारी नियुक्त
जिले में कोरोना से संबंधित कार्यों की पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए जिला कलक्टर नमित मेहता ने हरिश्चंद्र माथुर लोक प्रशिक्षण संस्थान के संयुक्त निदेशक गोपाल राम बिरदा को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
जिला कलेक्टर ने बताया कि नोडल अधिकारी जिला स्तर पर संबंधित समस्त अधिकारियों से समन्वय स्थापित करते हुए कोविड-19 की संपूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित कर दैनिक रूप से रिपोर्ट देंगे।

जिला दिव्यांगता पुनर्वास केंद्र के संचालन के लिए आवेदन आमंत्रित

जिला दिव्यांगता पुनर्वास केंद्र के संचालन के लिए इच्छुक स्वयंसेवी संस्था से आवेदन मांगे गए।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक एल.डी. पंवार ने बताया कि प्रत्येक जिले के लिए एक जिला दिव्यांगत पुनर्वास केंद्र (डीडीआरसी) संचालित किया जाना है। इस संबंध में विस्तार से जानकारी के लिए विभाग की वेबसाइट या कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।
छात्रवृत्ति के लिए आवेदन 30 नवम्बर तक
बीकानेर। शैक्षणिक वर्ष 2020-21 में राजस्थान के मूल निवासियों के लिए उत्तर मैट्रिक छात्रवृति योजनाओं में आॅनलाइन आवेदन मांगे गए हैं।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक एल डी पंवार ने बताया कि अनुसूचित जाति, अनु.जनजाति, विशेष समूह योजना (पूर्व में विशेष पिछडा वर्ग), अन्य पिछडा वर्ग, आर्थिक पिछडा वर्ग, विमुक्त, घुमन्तु एवं अर्द्धघुमन्तु, मुख्यमंत्री सर्वजन उच्च शिक्षा उत्तर मैट्रिक छात्रवृति योजनाओं में राज्य की राजकीय, निजी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थाओं एवं राज्य के बाहर की राजकीय, राष्ट्रीय स्तर एवं मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थाओं के पाठ्यक्रमों में प्रवेशित अध्ययनरत शिक्षण संस्थाओं के विद्यार्थियों द्वारा पेपरलेस आॅनलाईन आवेदन पत्र आमंत्रित किये गए हैं। विद्यार्थियों द्वारा वेबसाईट www.sjmsnew.rajasthan.gov.in/ Scholarship के माध्यम से 30 नवम्बर तक आनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं। इसके लिए एसएसओ पोर्टल के माध्यम से आॅनलाईन आवेदन करना होगा।
उत्तर मैट्रिक छात्रवृति योजना 2020-21 के लिए आॅन लाईन आवेदन के संबंध में विस्तृत जानकारी विभागीय वेबसाईट www.sje.rajasthan.gov.in vFkok www.scholarship.rajasthan.gov.in पर प्राप्त की जा सकती है।


मकड़ासर में ब्यूटी पार्लर प्रबंधन का प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ
बीकानेर, 21 अक्टूबर। आरसेटी बीकानेर एवं राजीविका के संयुक्त तत्वाधान में उन्नति परियोजना के अंतर्गत गांव मकड़ासर में ब्यूटी पार्लर प्रबंधन का प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ किया गया।
इस अवसर पर संस्थान के निदेशक लाल चंद वर्मा द्वारा लाभार्थियों को उन्नति योजना के बारे में अवगत कराया गया। कार्यक्रम में नरेगा श्रमिकों जिन्होंने  वित्त वर्ष 2018-19 में 100 दिवस पूर्ण किए हैं उन व्यक्तियों  का इसमें चयन किया गया है।  साथ ही उन्होंने बताया कि इस योजना के माध्यम से नरेगा श्रमिकों को  श्रम से रोजगार की ओर बढ़ाने के लिए केंद्र की इस योजना को सफल बनाने के लिए आरसेटी एवं भारतीय स्टेट बैंक कटिबद्ध है तथा स्वरोजगार हेतु केंद्रीय सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न प्रकार की योजनाओं के बारे में अवगत करवाया गया ।
इस अवसर पर संस्थान कार्यक्रम समन्वयक  सुश्री सना  मिर्जा द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं तथा  स्वरोजगार मैं संस्थान की भूमिका के साथ-साथ कार्यक्रम की रूपरेखा से अवगत करवाया गया। इस अवसर पर ग्राम सेवक, ग्राम सहायक एवं अन्य ग्रामीण तथा इस योजना से जुड़े हुए व्यक्तियों को संस्थान द्वारा कराए जाने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी।


Share This News