ताजा खबरे
एमजीएसयू : विश्वविद्यालय के वार्षिक कैलेंडर का हुआ लोकार्पणपीबीएम अस्पताल में 1000 नग कम्बल और 3 नग सक्शन मशीन प्रदानकाव्य गोष्ठ में देंगे सड़क सुरक्षा का संदेशआग की चपेट में आने से बालिका की मौतजम्मू में रहस्यमयी ढंग से 17 की मौत, केंद्र से टीम पहुँचीखास खबर::एक नज़र, जम्मू-कश्मीर में रहस्यमय हालात में मौतें, केंद्र की टीम राजौरी पहुंची, मृतकों की संख्या 17शादियों के सीजन में बारिश का सितम, मौसम विभाग ने कही ये बातबीकानेर परकोटे में बिजली बन्द रहेगीनिशुल्क जांच शिविर 22 को द्वारकाधीश लैब एंड ब्लड कलेक्शन सेंटर परसरहद से समंदर’ बाइक रैली 22 को वाघा बॉर्डर से होगी रवाना, बीकानेर से होकर गुजरेगी
IMG 20240101 123416 जंगल में मंगल : 100 लड़के- लड़कियां गिरफ्तार, पार्टी में अफरा-तफरी Bikaner Local News Portal देश
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज। नए साल का जश्न तब फीका पड़ गया जब अचानक पुलिस ने धावा बोल दिया। महाराष्ट्र पुलिस ने ठाणे में ऐसी ही एक रेव पार्टी का भंडाफोड़ किया है। रेव पार्टी करना गैर कानूनी है।नए साल से ठीक एक दिन पहले ठाणे पुलिस की क्राइम ब्रांच को गुप्त सूचना मिली कि घोड़बंदर रोड पर कासारवडवली गांव के पास मैंग्रोव के जंगल में रेव पार्टी चल रही है. रात के करीब दो बज रहे थे. पुलिस की टीम तुरंत पार्टी स्थल पर पहुंच गई. वहां डीजे की धुन और नीली लाइट के बीच कई लड़के और लड़कियां थिरकते नजर आ रहे थे. एक तरफ शराब परोसी जा रही थी, तो दूसरी तरफ कई युवा प्रतिबंधित ड्रग्स का सेवन करते हुए दिखाई दे रहे थे. पुलिस ने बिना देर किए इस पार्टी में छापा मार दिया। पुलिस को देखते ही पार्टी में अफरा-तफरी मच गई. लड़के और लड़कियां इधर-उधर भागने लगे. जंगल में कोई पेड़, तो कोई झाड़ियों की ओट में छिपने की कोशिश करने लगा. लेकिन पुलिस ने किसी को नहीं बख्शा. एक-एक करके 100 से अधिक लड़के और लड़कियां वहां से हिरासत में ले लिए गए. इस पार्टी का आयोजन करने वाले दो लड़के भी गिरफ्तार किए गए हैं, जिसमें से एक की उम्र 19 और दूसरे की 23 साल है. दोनों कलावा और डोंबिवली के रहने वाले हैं. पुलिस ने यहां से 29 दोपहिया वाहन भी जब्त किए हैं।


Share This News