Thar पोस्ट न्यूज। बीकानेर जिले में अपराध बढ़ रहा है। बीकानेर के करणी नगर की पानी की टँकी के पास 1 नवम्बर शाम को मजदूर की हत्या के मामले में मृतक के भाई मिथलेश शाह ने गोविंद, विपुल व अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है। पहले उसके भाई के साथ मारपीट करी फिर उसकी हत्या कर दी। साथ ही, बताया जा रहा है कि आरोपी और मृतक ने साथ ही शराब पी थी। जिसके बाद आपस में विवाद हो गया। फिर आरोपियों ने भाई के सिर व गर्दन पर वार किया। जिससे वो अचेत अवस्था में उसकी मौत ही गई। फिर शव को झाडिय़ों में से निकाला। सीसीटीवी खंगालने पर आरोपियों का पता चला। टीवी में दिख रहा है कि, आरोपी ओर मृतक साथ में दिख रहे है। पुलिस ने आरोपी युवकों से डिटेन कर पुछताछ कर रही है।