Thar पोस्ट न्यूज। देश मे अब यातायात व्यवस्था हाईटेक होने जा रही है। इसकी शुरुआत 25 मई से हो रही है। उत्तर-पूर्वी राज्य सिक्किम के परिवहन विभाग ने ट्रैफिक मैनेजमेंट को पूरी तरह से ऑर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) के हवाले करने का फैसला कर लिया है। राज्य में अब ट्रैफिक का संचालन कंप्यूटर सॉफ्टवेयर के जरिए होगा और इसमें इंसान का हस्तक्षेप बेहद कम होगा। सिक्किम परिवहन विभाग ने गुरुवार को इसका ऐलान करते हुए बताया कि 25 मई से नई व्यवस्था लागू की जाएगी। अन्य राज्यों में भी यह व्यवस्था निकट भविष्य में लागू हो जाएगी।
यह है उद्देश्य : आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस से ट्रैफिक मैनेज कराने का उद्देश्य नियमों के उल्लंघन के मामलों में कमी लाना और नियम तोड़ने वालों के खिलाफ लगातार सख्ती लाना है। विभाग के अनुसार नई व्यवस्था में सॉफ्टवेयर अपने आप सभी कागजातों की जांच करेगा और उल्लंघन करने वालों को चालान भी भेजेगा।
परिवहन विभाग की तरफ से कहा गया “ट्रैफिक मैनेजमेंट को आधुनिक बनाने के लिए और ट्रैफिक संचालन की सटीकता और क्षमता बढ़ाने के लिए सिक्किम सरकार आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस आधारित ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम की शुरुआत कर रही है।”
सभी कागजात तैयार रखें
परिवहन विभाग के नोटिस के अनुसार सभी वाहन मालिकों को हर तरह के कागजात तैयार रखने के लिए कहा गया है। सरकारी वाहनों के मालिकों को भी सभी तरह के सर्टिफिकेट अपडेट रखने के निर्देश दिए गए हैं। ई-चालान से होने वाली किसी भी तरह की गड़बड़ी या विवाद को जिले के एसपी या आरटीओ के पास सुलझाया जा सकता है।