Tp न्यूज। कोरोना का सर्वाधिक असर पर्यटन और होटल व्यवसाय पर पड़ा है। पर्यटन स्थलों, होटलों, गेस्ट हाउस में सन्नाटा है। संकटकाल में अब राजस्थान में नई पर्यटन नीति को लेकर आस जगी है यह माना जा रहा है कि कैबिनेट की बैठक में नई पर्यटन नीति को मंजूरी मिल सकती है। राज्य में करीब 20 साल बाद लाई जा रही इस पर्यटन नीति से कोरोना वायरस संक्रमण के कारण संकट का सामना कर रहे पर्यटन क्षेत्र को फिर से पटरी पर लाने में भी मदद मिलेगी। इस बारे में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हाल ही में संकेत दिए थे कि राज्य में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए जल्द ही नई पर्यटन नीति लाई जायेगी। 26 अगस्त को कैबिनेट की बैठक प्रस्तावित थी, लेकिन सीएमआरके करीब 10 कर्मचारियों और सीएमओकर्मचारियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव होने के कारण बैठक स्थगित कर दी गई।