ताजा खबरे
IMG 20231123 090506 29 1 अप्रैल से हो रहे ये बड़े बदलाव, जेब पर पड़ेगा असर Bikaner Local News Portal देश
Share This News

Thar पोस्ट। 1 अप्रैल से अनेक नियम बदल जाएंगे। एक अप्रैल से न्यू टैक्स रिजीम, क्रेडिट कार्ड रूल चेंज और UPI नियम शामिल हैं। इनका जेब पर सीधा असर पड़ेगा।

आयकर नियम

आपको बता दे कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट 2025 भाषण के दौरान न्यू टैक्स रिजीम में बदलाव की घोषणा की थी। संशोधित आयकर नियम 1 अप्रैल से लागू हो जाएगा। नए आयकर नियमों के तहत, सालाना ₹12 लाख तक कमाने वाले व्यक्तियों को आयकर का भुगतान करने की आवश्यकता नहीं होगी। वेतनभोगी व्यक्तियों के लिए, ₹75,000 का एक्स्ट्रा स्टैंडर्ड डिडक्शन का भी लाभ मिलेगा। इस तरह नई कर व्यवस्था के तहत प्रभावी रूप से ₹12.75 लाख वेतन कर-मुक्त हो जाएगा। इसके अतिरिक्त, नई कर व्यवस्था के तहत कर स्लैब में भी बदलाव किया गया है।

बदलेगा UPI नियम

नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) की सुरक्षा बढ़ाने के लिए कई बदलाव का ऐलान किया है। 1 अप्रैल से निष्क्रिय नंबरों से UPI भुगतान संभव नहीं होगा। NPCI ने बैंकों और थर्ड-पार्टी UPI प्रदाताओं (PhonePe, GooglePay) को UPI से जुड़े निष्क्रिय नंबरों को हटाने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। 

न्यूनतम राशि : एसबीआई, पंजाब नेशनल बैंक, केनरा बैंक और अन्य ऋणदाता 1 अप्रैल से शुरू होने वाले नए न्यूनतम शेष राशि नियमों के साथ अपनी न्यूनतम शेष राशि आवश्यकताओं को बदलेंगे। जो बैंक खाताधारक न्यूनतम शेष राशि नहीं रखेंगे, बैंक उनसे पेनल्टी वसूलेंगे। 

क्रेडिट कार्ड नियम

कुछ कार्डधारकों के लिए रिवॉर्ड पॉइंट के मामले में क्रेडिट कार्ड नियम भी बदलेंगे। सिंपलीक्लिक और एयर इंडिया एसबीआई प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड के साथ एसबीआई कार्ड का उपयोग करने वालों को रिवॉर्ड पॉइंट में बदलाव देखने को मिलेंगे। एयरलाइन के एयर इंडिया में विलय के बाद एक्सिस बैंक अपने विस्तारा क्रेडिट कार्ड लाभों को संशोधित करेगा।

यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS)

अगस्त 2024 में सरकार द्वारा शुरू की गई यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) 1 अप्रैल से लागू होगी। नई पेंशन योजना नियम परिवर्तन से लगभग 23 लाख केंद्र सरकार के कर्मचारी प्रभावित होंगे। इसके तहत कम से कम 25 साल की सेवा वाले कर्मचारियों को उनके पिछले 12 महीनों के औसत मूल वेतन के 50 प्रतिशत के बराबर पेंशन मिलेगी।


Share This News