Thar पोस्ट न्यूज। देश मे सरकारी तेल व गैस विपणन कंपनियों के द्वारा एलपीजी सिलेंडरों के दाम में लगातार तीसरी बार कटौती की गई है. इस तरह चुनावी प्रक्रिया शुरू होने के बाद एलपीजी सिलेंडरों के दाम में अब तक 3 बार कमी आ चुकी है। सरकारी तेल कंपनियों के द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, आज से देश के विभिन्न शहरों में एलपीजी सिलेंडरों के दाम में लगभग 70 रुपये तक की कटौती की गई है. हालांकि इस कटौती का लाभ सिर्फ 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडरों पर ही मिलेगा. घरेलू इस्तेमाल वाले एलपीजी सिलेंडरों के दाम में इस बार भी कोई बदलाव नहीं हुआ है।
दिल्ली में 19 किलो वाले सिलेंडर के दाम 69.50 रुपये कम होकर 1676रुपये रह गए हैं. इससे पहले अप्रैल महीने में दाम में 19 रुपये की कटौती की गई थी और वह कम होकर 1,745.50 रुपये पर आ गया था. इसी तरह कोलकाता में आज से कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 1,787 रुपये में मिलेंगे. मुंबई के लोगों को इस बड़े सिलेंडर के लिए अब 1,629 रुपये का भुगतान करना होगा, जबकि चेन्नई में इनकी कीमतें अब 1,840.50 रुपये होंगी।