



Thar पोस्ट न्यूज। एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में इजाफा कर दिया है। हालांकि यह घरेलू गैस सिलेंडर पर लागू नहीं है। शनिवार 1 मार्च को एलपीजी सिलेंडर के नए रेट जारी किए गए हैं, जिसमें 19 किलो वाले कॉमर्शियल LPG सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी की गई है।




ताजा अपडेट के अनुसार 19 किलो वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 6 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। हालांकि 14.2 किलो वाले रसोई गैस सिलेंडर के दाम में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है। इसके दाम स्थिर बने हुए हैं, जिसका मतलब है कि इस बढ़ोतरी से आम आदमी पर असर नहीं होगा। मार्च में कॉमर्शियल का दाम सबसे अधिक 2023 में बढ़ा था, जब एक ही झटके में दाम 352 रुपये का इजाफा हुआ था। वहीं पिछले महीने बजट वाले दिन 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में 7 रुपये की कमी आई थी, जो इस महीने 6 रुपये बढ़ाई है।

