Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर। भारत की अग्रणी इलेक्ट्रिक 2 व्हीलर कंपनी बीएनसी मोटर्स के बीकानेर में नए शोरूम का उद्घाटन आज शहर विधायक जेठानंद व्यास के द्वारा जैन कॉलेज के पास किया गया। बीएनसी मोटर्स के बीकानेर के डीलर अरविंद व्यास ने बताया कि शोरूम के माध्यम से बीकानेर में इलेक्ट्रिक 2 व्हीलर के क्षेत्र में एक नई ऊर्जा आएगी। अभी तक बाजार में उपलब्ध इलेक्ट्रिक गाड़ियों में सबसे ज्यादा मजबूत, हर तरह से सुरक्षित अपनी
श्रेणी में सबसे अधिक 200KG की लोड क्षमता के साथ ये एक पूर्णत मेड इन इंडिया प्रोडक्ट है।
बीएनसी मोटर्स के राजस्थान एएसएम
वीरेंद्र सोनी ने बताया की बीएनसी मोटर्स कोयंबटू र बेस कंपनी है। भारत सरकार के मिशन मेक इन
इंडिया को आधार बनाते हुए, बीएनसी मोटर्स के चेसिस, एलएफपी बैटरी, बीएलडीसी मोटर व पार्ट्स आदि खुद बनाती हे। कंपनी
चेसिस में 7 साल, बैटरी में 5 साल या 1,00,000
किमी की वारंटी दे रही है। हमारे मॉडल चैलेंजर
एस-110 या एस-125 ग्राहक की हर जरुरत को
ध्यान रख बनाई है। कंपनी की तरफ से गणेश चतुर्थी व नई लॉन्चिंग उपलक्ष्य में आकर्षक कैश डिस्काउंट उपलब्ध हे।