Thar पोस्ट। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित अनेक नेताओं की मिमिक्री के लिए श्याम रंगीला मशहूर है। टोक्यो ओलिंपिक (Tokyo Olympics) में भारत के पुरुष भालाफेंक (Javelin Thrower) खिलाड़ी नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने गोल्ड मेडल अपने नाम करते हुए इतिहास रच दिया है. वह भारत को टोक्यो ओलिंपिक में पहला स्वर्ण पदक दिलाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. इसके साथ ही नीरज चोपड़ा देश-दुनिया के तमाम चैनलों और सोशल मीडिया पर सुर्खियों में छा गए हैं. हर तरफ बस उनकी ही चर्चा है. ऐसे में कॉमेडियन श्याम रंगीला ने भी नीरज चोपड़ा के नाम एक वीडियो शेयर किया है.नीरज चोपड़ा की अद्भुत जीत के बाद उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपने ट्विटर अकाउंट पर उन्हें इस अविस्मरणीय जीत की बधाई दी. देश के कई नेताओं की मिमिक्री कर लोकप्रियता हासिल कर चुके कॉमेडियन श्याम रंगीला इंटरनेट पर काफी लोकप्रिय हैं. श्याम रंगीला का नीरज चोपड़ा की ओलिंपिक जीत के बाद बनाया गया नया वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से पॉपुलर हो रहा है. सोशल मीडिया पर ना सिर्फ आम भारतीय बल्कि तमाम बड़े खिलाड़ी और दिग्गज हस्तियां नीरज चोपड़ा को उनकी जीत के लिए बधाइयां दे रहे हैं. ऐसे में श्याम रंगीला ने भी एक कॉमेडी वीडियो बनाया है जिसमें वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अंदाज में नीरज को बधाइयां दे रहे हैं। देखें यू ट्यूब।