Tp news आज बीकानेर जनसंघर्ष समिति और आचार्य धरणीधर परिवार द्वारा धरणीधर स्थित भवन में अपने स्तर पर कोविड सेंटर तैयार करने की स्वीकृति के सम्बंध में एक प्रतिनिधि मंडल विप्र फाउंडेशन के प्रदेशाध्यक्ष भँवर पुरोहित के नेतृत्व में सीएचएमओ बी.एल.मीणा से मिला और वार्ता कर स्वीकृति ली। संघर्ष समिति के दुर्गाशंकर आचार्य ने जानकारी देते हुए बताया कि बीकानेर जनसंघर्ष समिति व आचार्य बेणीदास धरणीधर परिवार द्वारा धरणीधर मैदान में स्थित भवन में कार्यकर्ताओ द्वारा अपने स्तर पर समाज के सहयोग से कोविड सेंटर स्थापित करने का निर्णय लिया है। इस सम्बंध में आज बीएल मीणा से स्वीकृति ली गई है। जल्द ही कोविड सेंटर तैयार हो जाएगा इस अवसर पर बीएल मीणा ने समिति का आभार व्यक्त कर हौंसला अफजाई की ।
इस दौरान कोविड -19 को लेकर जांच दायरा बढ़ाने सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा के दौरान मीणा ने कहा कि जनता को यह समझना चाइए की मौसमी बीमारियां – मलेरिया डेंगू अन्य वायलर बुखार सामान्य सर्दी जुकाम के कारण अपनी मानसिकता कोरोना की न बनाएं स्वास्थ्य के लिए किसी अन्य जांच की भी आवश्यकता हो सकती है। परामर्श के बाद ही कोरोना जांच कराएं इस सम्बंध में जनता की जागरूकता के लिए समिति के आग्रह पर एक वीडियो संदेश भी जारी किया । वार्ता के दौरान प्रतिनिधि मण्डल में मुकेश सारस्वत मालचंद सुथार दुर्गाशंकर आचार्य पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष दिनेश ओझा दिनेश स्वामी आदी उपस्थित थे ।