ताजा खबरे
जिला कलेक्टर के निर्देश पर ओवरलोडेड ट्रक किया जब्त, मंत्री गोदारा ने दी ये सौगातें अन्य खबरें भीद्वारकाधीश लैब एंड ब्लड कलेक्शन सेंटर की पहली वर्षगांठ पर निःशुल्क शिविरअनियमितताएं पाए जाने पर 10 मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलंबितराजकीय कन्या महाविद्यालय, मुरलीधर व्यास नगर बीकानेर में कर्त्तव्य-बोध कार्यक्रमयुवती के अपहरण का सच आया सामने, प्रेमी के साथ शादी रचाईभारत में हवाई टैक्सी में होगा सफर ! एक बार चार्ज होने पर ये 450 किमी की दूरी तय करेगी टैक्सीपाकिस्तान से राजस्थान पहुंचे विवाह के लिए, युवतियों को वहां नहीं मिल रहे है हमसफरदेश-दुनिया की खास खबरेंबीकानेर के भाजपा नेता को मातृ शोकबीकानेर की इस कलाकार के अपहरण से हड़कंप
IMG 20231123 090506 54 कोरोना के नए वैरिएंट से बढ़ी चिंता, कितना है खतरनाक? Bikaner Local News Portal देश
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज। कोरोना अभी गया नहीं है। कोरोना का नया वैरिएंट का पहला मामला केरल में मिला है। इसने टेंशन बढ़ा दी है। सरकार भी ऐक्‍शन में आ गई है। एक्‍सपर्ट्स ने इसे तेजी से फैलने वाला वैरिएंट बताया है। यह उन्‍हें भी संक्रमित कर सकता है जिन्‍हें पहले कोरोना इंफेक्‍शन हो चुका है। राज्यों के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में मॉक ड्रिल का आयोजन किया जा रहा है। इस मामले में केंद्र सरकार कोई चांस नहीं लेना चाहती है। केरल में आठ दिसंबर को कोविड-19 के सब-वैरिएंट जेएन.1 का एक मामला दर्ज हुआ है। 79 साल की महिला के नमूना का 18 नवंबर को आरटी-पीसीआर परीक्षण में पॉजिटिव रिजल्‍ट आया था। महिला में जुकाम जैसी बीमारियों (आईएलआई) के हल्के लक्षण थे। वह कोविड-19 से उबर चुकी थीं। जेएन.1 की पहचान पहली बार लक्जमबर्ग में की गई थी। कई देशों फैला यह संक्रमण पिरोलो स्वरूप (बीए.2.86) से जुड़ा है। अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर बीए.2.86 और इसके सब-वैरिएंट के 3,608 मामले सामने आए हैं। इनमें से ज्यादातर यूरोप और उत्तरी अमेरिका से हैं। यूएस सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) ने कहा कि शुरुआती आंकड़ों से पता चलता है कि अपडेट कोविड-19 टीके जेएन.1 सब-वैरिएंट से सुरक्षा प्रदान करने में कारगर हैं।

तमिलनाडु में 15 दिसंबर तक संक्रमण के 36 मामले सामने आए थे। केंद्र सरकार की वेबसाइट पर उपलब्ध कोविड के आंकड़ों के अनुसार, भारतीय राज्यों में केरल में संक्रमण के सबसे अधिक 1,144 मामले सामने आए हैं।

क्‍या कहते हैं एक्‍सपर्ट्स?
नए वैरिएंट के बारे में भारतीय SARS-CoV-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम (INSACOG) के चीफ डॉक्टर एनके अरोड़ा ने कहा है कि जेएन.1 के कुछ ही मामले हैं। यह बीए.2.86 का सब-वैरिएंट है। इस पर भारत सरकार की नजर है। किसी भी अस्‍पताल में भर्ती होने या गंभीर बीमारी की सूचना नहीं मिली है। वहीं, कुछ अन्य एक्‍सपर्ट्स का कहना है कि यह काफी तेजी से फैलने वाला वैरिएंट है। यह पहले के किस्‍मों से अलग है। यह उन्‍हें भी संक्रमित कर सकता है जिन्‍हें कोरोना वैक्‍सीन लग चुकी है।


Share This News