ताजा खबरे
IMG 20250525 WA0032 नानी बाई रो मायरा ब्रह्म बगीचा प्रन्यास ने भरा Bikaner Local News Portal धर्म
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर। ब्रह्म बगीचा स्थित मुक्तिनाथ महादेव मंदिर में चल रहे नानी बाई रो मायरो में पंडित भैरू महाराज के मुखारमंद से तीन दिवसीय नानी बाई रो मायरो कथा के तीसरे और समापन अवसर पर नरसी मेहता जी मायरा लेकर नानी बाई के गांव में प्रवेश कर चुके थे ,नानी बाई के ससुराल पहुंचने से पहले ठाकुर जी से आग्रह किया हम तो कुछ जानत नहीं आप जानो रघुनाथ। नानी बाई बहुत दुखी थी,बेटी ने पत्र लिखा, नरसी ने ठाकुर जी के आगे अर्जी रखी।

परंतु उनको जब गांव में ही रोक लिया गया उसके बाद उन्होंने ठाकुर जी ने आज के कथा में ब्रह्म बगीचा प्रन्यास की ओर से नानी बाई को पवरी ओढ़ाकर बृजगोपाल जोशी, राजेश चूरा, हीरालाल हर्ष ने वास्तविक मायरा भरकर कथा में चार चांद लगाए।

पंडित भैरू महाराज ने नानी बाई रो मायरो प्रसंग सुनाते हुए बताया कि ठाकुर जी नानी बाई के 56 करोड़ का मायरा लेकर नरसी की अरदास सुनी। आज की कथा में विशेष रूप से रामदेव अग्रवाल, बृजलाल मित्तल, सुभाष जोशी, अनिल जोशी, गिरिराज जोशी, नारायण दास रंगा,शिवशंकर शर्मा , मंगलचंद रंगा, मुरलीमनोहर पुरोहित, समाजशास्त्री आशा जोशी, श्यामा हर्ष, सहित अन्य भक्त मौजूद रहे।


Share This News