Tp न्यूज। लालगढ़ रेलवे फाटक से लेकर पूगल रोड की और जाने वाली सड़क रामपुरा बाईपास पर लंबे समय से गन्दगी के ढेर और रेलवे ट्रेक के पास उगे जंगली कीकर क्षेत्रवासियों के लिए परेशानी का सबब बने हुए थे और इस सड़क से निकलना आम जन के लिए दूभर बना हुआ था। आज अलसुबह नगर निगम महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित निगम के सफाई कार्मिको और संसाधनों के साथ पूरे लाव लश्कर से मुख्य मार्गों, हाइवे और रामपूरा बाईपास पहुची और सफाई अभियान का आगाज़ किया और देखते ही देखते निगम कर्मचारियों द्वारा सड़क सफाई आरम्भ की गई तो तो जेसीबी द्वारा किंकर आदि झाड़ झंखाड़ को हटाया गया। वही मोहल्ले वासियों ने निगम के इस कार्य की प्रसंसा की और सामाजिक कार्यकर्ता लाल खा , हसन डीडवाना , गनपत तंवर , सूरज गुज्जर सहित सभी ने महापौर और निगम टीम का आभार व्यक्त किया ।
महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित ने कहा कि नगर निगम बीकानेर शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर संकल्पित है और स्वच्छ बीकानेर सुंदर बीकानेर की भावना से हर जगह सफाई अभियान चला रहा है वही आज रविवार को सभी मुख्य मार्ग, हाइवे और रामपुरा बाईपास सड़क जो आबादी क्षेत्र भी है इसकी हालत को देखते हुए इसे पूर्ण रूप से साफ करने का निर्णय लिया गया जिसमें सफाई कार्मिको द्वारा पूरे मनोबल से इस अभियान को किया जा रहा है वही महापौर ने आम जन से अपील करते कहा की निगम सफाई के लिए संकल्पित है पर आप सब का साथ अति आवश्यक है अतः आप सभी से अनुरोध है की निगम के स्वच्छ बीकानेर , सुंदर बीकानेर की परिकल्पना में आप सब सहयोग देवे और हम आप सब मिलकर अपने शहर बीकानेर को स्वच्छ और स्वस्थ शहर बनाये वही निगम द्वारा शहर ले सभी प्रमुख मार्गों और हाइवे पर सतत सफाई अभियान जारी रहेगा ।