ताजा खबरे
पर्यटन व्यवसाय पर दोहरी मार! 80 प्रतिशत बुकिंग रद्द ?ये है कारणएक शाम देश के जांबाज वीर जवानों के नाम ” देशभक्ति गीत संगीत कार्यक्रम आजकोरोना फिर लौटा ! 31 मौतों के बाद सरकार ने किया फैसलादेश दुनिया की खास खबरें, Headlinesबीकानेर : डिग्गी में मिले मां, बेटे और बेटी के शवराजस्थान के इन 9 पक्षियों को मिला ‘वीआईपी’ जीवनसंघ के प्रचार प्रमुख अंबेकर ने साहित्य अकादमी की पुस्तकों को देखाबीकानेर आएंगे पीएम नरेंद्र मोदी, रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा। 22 मई को बीकानेर देशनोक मेंबीकानेर में भारत-पाक सीमा में दिखा ड्रॉन या कुछ और!शिविर में दिखा उत्साह, 106 यूनिट रक्त संग्रहित
IMG 20250516 WA0014 एक शाम देश के जांबाज वीर जवानों के नाम " देशभक्ति गीत संगीत कार्यक्रम आज Bikaner Local News Portal राजस्थान
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर। पार्थ दिवाकर म्यूजिकल ग्रुप बीकानेर की ओर से 16 मई 2025 शुक्रवार की संध्या को गोपेश्वर मार्ग स्थित पी एन पैलेस के सामने पार्थ दिवाकर भवन हॉल में “एक शाम देश के जांबाज वीर जवानों के नाम” देशभक्ति गीत संगीत कार्यक्रम रखा गया है। कार्यक्रम आयोजक संस्था के अध्यक्ष दिनेश दिवाकर ने बताया कि पहलगाम हमले के बाद भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर चलाकर आतंकियों की कमर तोड़ने का काम किया है ऐसे में भारतीय सेना का मनोबल बढ़ाने के उद्देश्य से पार्थ दिवाकर म्यूजिकल ग्रुप संस्था द्वारा (एक शाम देश के जांबाज वीर जवानों के नाम) देशभक्ति गीत संध्या कार्यक्रम करने
का निर्णय लिया है । जिसके बैनर का विमोचन बी सेठिया गली में किया गया। जिसमें इस कार्यक्रम से जुड़े पूर्व पार्षद सुनील बांठिया, बैंक कर्मचारी नेता सुनील दत्त, इ. कमलकांत सोनी, राम किशोर यादव, सैय्यद अख्तर, दिलीप गुप्ता, रामकिशन महाराज कोलासर वाले, शाकिर हुसैन चौपदार, खनक देवड़ा, के. कुमार आहूजा सहित संस्था के अन्य लोग मौजूद रहे।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि बीजेपी शहर अध्यक्ष सुमन छाजेड़ होगी, अध्यक्षता संयुक्त रूप से बीजेपी नेता संगीता शेखावत, बैंक कर्मचारी नेता सुनील दत्त नागल करेंगे। विशिष्ट अतिथियों में बीजेपी नेता अनिल पाहुजा, शांति देवी चौहान, भजन गायक कलाकार नारायण बिहाणी, इ . कमलकांत सोनी,भरत प्रकाश श्रीमाली उर्फ़ भाया महराज, समाज सेवी सुशील यादव, राजेन्द्र छंगाणी,स्थानीय पार्षद सुशील सुथार सहित आदि गणमान्य लोग मौजूद रहेंगे।

कार्यक्रम में नारायण बिहाणी , सुनील दत्त नागल, दिनेश दिवाकर, कमलकांत सोनी, रामकिशोर यादव, राजेन्द्र बोथरा,सुनील शादी, खनक देवड़ा, दलजीत सिंह सहित बाहर से आये कलाकारों द्वारा प्रस्तुतियां दी जायेगी।


Share This News