ताजा खबरे
हनुमानगढ़ में टायर फेक्ट्री में लगी भीषण आग ,लाखों का सामान जलावक्फ एक्ट सेक्शन 40 आखिर है क्या ?बीकानेर में तीन दिवसीय रामलीला शुक्रवार सेखाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री सुमित गोदारा ने की अमृत 2.0 के कार्यों की प्रगति समीक्षाकिसानों को मिले सस्ती बिजली, निर्बाध हो आपूर्ति –श्री अंशुमान सिंह भाटीअनियमितताएं पाए जाने पर 17 मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलंबित, एक निरस्तबीकानेर में वाहन की टक्कर से युवक की मौतबिजली बंद का असर 4 घंटे तक रहेगाबीकानेर : मेडिकल कॉलेज प्राचार्य को वरिष्ठ प्रदर्शकों ने सौंपा ज्ञापनसमस्या से समाधान की ओर’ कार्यक्रम में राठी ने एसोसिएट संस्थाओं के साथ बैठक ली
IMG 20230527 154542 85 राजस्थान के सुर ताज के लिए ऑडिशन 6 को Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज बीकानेर। अगर आप गायन में रूचि रखते है और बड़े मंच पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाना चाहते है तो संगम कला ग्रुप और दर्शक कॉलेज ऑफ म्यूजिक आर्ट लेकर आया है संगीत का बड़ा इवेन्ट राजस्थान के सुर ताज। जिसके बीकानेर ऑडिशन 6 अगस्त को होने जा रहे है। आयोजन से जुड़ी माया चांडक ने बताया कि होटल वृन्दावन रेजन्सी में आयोजित होने वाले इस ऑडिशन में 5 से 12 तथा 13 से 17 आयु के प्रतिभागी शामिल हो सकते है। सुबह 11 बजे से शाम पांच बजे तक चलने वाले इस ऑडिशन राउण्ड के लिये पहले पंजीयन करवाना होगा। इसमें चयनित प्रतिभागी 20 अगस्त को जयपुर में होने वाले फाइनल ऑडिशन में अपनी प्रस्तुति देंगे। इसका गं्राड फैनाले 25 व 26 नवम्बर को आयोजित होगा। जिसके प्रथम तीन विजेता 2024 में होने वाले सुर तरंग के स्टेट फाइनल राउण्ड में भागीदारी निभाएंगे। इसके लिये प्रतिभागियों को इसके लिये प्रतिभागियों को निशिता सुराणा – 7737529232,हीरा नवलखा :- 8890004717,भरत नवलखा :- 9460226351 से जानकारी प्राप्त की जा सकती है।


Share This News