Thar पोस्ट न्यूज। सतरंगी म्यूजिकल ग्रुप बीकानेर द्वारा एक शाम संगीत प्रेमियों के नाम संगीत कार्यक्रम “किसी की मुस्कुराहटों पे हो निसार” स्थानीय नरेंद्र ऑडिटोरियम दिनांक 23 8. 2024 को 5:30 बजे आयोजित होगा। केंद्र के संतोष तिवारी और डॉक्टर सुधीर शर्मा ने बताया बीकानेर के कलाकार कार्यक्रम में अपनी गीतों की प्रस्तुतियां देंगे मंच संचालन जवाहर जोशी का होगा।