ताजा खबरे
IMG 20210725 232810 161 हत्या : पत्नी ने दी थी धमकी Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट। नोखा के साधुना गांव में सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहाँ के भंवरलाल जाट ने पुलिस को 26 जुलाई को एक पत्र देकर अपने मृतक पुत्र की पत्नी अनीता जाट पर आरोप लगाया था कि वो उसके छोटे बेटे अर्जुन को मार सकती है। भंवरलाल के मुताबिक उसके पास 26 जुलाई को ही अनीता के मोबाइल से फोन आया था कि उसके बड़े बेटे को मारने के बाद आज वो छोटे बेटे का अपहरण करके उसकी हत्या करवा देगी। इस पर भंवरलाल ने उसे समझा बुझाकर फोन काट दिया लेकिन शाम को उसका बेटा काम से नहीं लौटा तो चिंता बढ़ गई। वो जहां काम करता था, वहां भी नहीं पहुंचा था। शाम को ही भंवरलाल ने नोखा पुलिस को सूचना कर दी कि उसकी पुत्रवधु ने उसे फोन करके धमकी दी है और बेटा भी नहीं मिला हैघटना को पांच दिन गुजर गए लेकिन पुलिस ने सामान्य गुमशुदगी की तरह इस मामले को दर्ज कर लिया। सोमवार शाम पुलिस के होश उड़ गए, जब चरकड़ा गांव के पास मिली लाश उसी अर्जुन की निकली। लाश देखकर स्पष्ट है कि उसे पांच दिन पहले ही मारकर रेत के धोरों से नीचे फैंक दिया गया। एक गड्ढा खोदकर उसे अंदर डाल दिया गया और ऊपर खींप डाल दी। दो-तीन दिन में खींच उडकऱ अलग हो गई। सोमवार दोपहर बाद एक चरवाहा उधर से गुजरा तो उसने लाश देखी। तब पुलिस को जानकारी दी गई।
शव के पास ही पुलिस को शराब की बोतलें मिली है। पांच-छह पव्वे की बोतलों से स्पष्ट है कि मारने से पहले उसे जमकर शराब पिलाई गई है। इसके बाद किसी धारदार हथियार से मारकर शव धोरों से नीचे फैंक दिया गया। वहीं पर गड्?ढा करके शव को छिपा दिया गया।
अब एफएसएल टीम आई
अर्जुन का शव मिलने के बाद तो पुलिस सक्रिय हो गई लेकिन उससे पहले काफी लापरवाही बरती गई। शव मिलने के बाद एफएसएल टीम को बुलाया गया। इसके अलावा डॉग स्क्वायड को भी बुलाया गया ताकि आसपास संदिग्ध लोगों पर नजर रखी जा सके।


Share This News