ताजा खबरे
देश: विदेश की प्रमुख खबरेंविधायक व्यास ने दिखाई संवेदनशीलता, घायल युवतियों को हॉस्पिटल पहुंचायामौसम फिर बदलेगा रंग, विभाग ने कही ये बातजिला कलेक्टर के निर्देश पर ओवरलोडेड ट्रक किया जब्त, मंत्री गोदारा ने दी ये सौगातें अन्य खबरें भीद्वारकाधीश लैब एंड ब्लड कलेक्शन सेंटर की पहली वर्षगांठ पर निःशुल्क शिविरअनियमितताएं पाए जाने पर 10 मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलंबितराजकीय कन्या महाविद्यालय, मुरलीधर व्यास नगर बीकानेर में कर्त्तव्य-बोध कार्यक्रमयुवती के अपहरण का सच आया सामने, प्रेमी के साथ शादी रचाईभारत में हवाई टैक्सी में होगा सफर ! एक बार चार्ज होने पर ये 450 किमी की दूरी तय करेगी टैक्सीपाकिस्तान से राजस्थान पहुंचे विवाह के लिए, युवतियों को वहां नहीं मिल रहे है हमसफर
IMG 20241028 164551 नगर निगम में हुआ आरजेएस टॉपर राधिका का सम्मान Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर। हाल ही में जारी हुए राजस्थान ज्यूडिशियल सेवा परीक्षा RJS के परिणाम में टॉपर रही राधिका बंसल बीकानेर नगर निगम में कनिष्ठ विधि अधिकारी पद पर कार्यरत हैं। आज नगर निगम सभागार में आयोजित कार्यक्रम में महापौर सुशीला कंवर, आयुक्त मयंक मनीष, उपायुक्त यशपाल अहूजा, कलराज मीणा द्वारा राधिका बंसल तथा उनके पिता का साफ और शॉल पहनाकर सम्मान किया गया।
राधिका ने कहा कि मेरी सफलता में बीकानेर नगर निगम का बड़ा हाथ है। तैयारी के दौरान निगम अधिकारियों का पूरा सहयोग मिला और पढ़ाई के लिए उचित समय दिया गया। मैं जीवनभर निगम की कृतज्ञ रहूंगी।

महापौर सुशीला कंवर ने कहा कि आज पूरे प्रदेश में बीकानेर नगर निगम की चर्चा राधिका बंसल के कारण है। राधिका ने अपने परिवारजनों के साथ बीकानेर नगर निगम का नाम भी रोशन किया है। राधिका ने अपनी कड़ी मेहनत से यह मुकाम हासिल किया है। मैं मां करणी से प्रार्थना करतीं हूं कि आप पीड़ितों के लिए न्याय के तराजू पर उचित फैसले करेंगे। इस दौरान नगर निगम के सभी अधिकारी, पार्षदगण तथा कर्मचारी मौजूद रहें।


Share This News