ताजा खबरे
हनुमानगढ़ में टायर फेक्ट्री में लगी भीषण आग ,लाखों का सामान जलावक्फ एक्ट सेक्शन 40 आखिर है क्या ?बीकानेर में तीन दिवसीय रामलीला शुक्रवार सेखाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री सुमित गोदारा ने की अमृत 2.0 के कार्यों की प्रगति समीक्षाकिसानों को मिले सस्ती बिजली, निर्बाध हो आपूर्ति –श्री अंशुमान सिंह भाटीअनियमितताएं पाए जाने पर 17 मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलंबित, एक निरस्तबीकानेर में वाहन की टक्कर से युवक की मौतबिजली बंद का असर 4 घंटे तक रहेगाबीकानेर : मेडिकल कॉलेज प्राचार्य को वरिष्ठ प्रदर्शकों ने सौंपा ज्ञापनसमस्या से समाधान की ओर’ कार्यक्रम में राठी ने एसोसिएट संस्थाओं के साथ बैठक ली
IMG 20201028 WA0053 भारतीय प्रौढ़ शिक्षा संघ , नई दिल्ली में राजेन्द्र जोशी एसोसिएट सचिव चुने Bikaner Local News Portal दिल्ली, बीकानेर अपडेट
Share This News

Tp न्यूज़। भारतीय प्रौढ़ शिक्षा संघ , नई दिल्ली के चार वर्षीय चुनाव में राजस्थान , बीकानेर के राजेन्द्र जोशी एसोसिएट सचिव चुने गए हैं ।
चुनाव अधिकारी कल्पना शर्मा ने बताया कि सभी पदाधिकारियों के सर्वसम्मति से हुए चुनावों में मध्यप्रदेश के डॉ मनोहर सिंह राणावत अध्यक्ष और महू के सुरेश खण्डेलवाल महासचिव तथा राजस्थान, बीकानेर के राजेन्द्र जोशी एसोसिएट सचिव चुने गए हैं ।जोशी इससे पहले भी एसोसिएट सदस्य और कार्यकारिणी के सदस्य रहे हैं तथा चार दशक से प्रौढ़ शिक्षा और साक्षरता के कार्य में उल्लेखनीय योगदान दे रहे हैं, जोशी के अथक प्रयासों से ही बीकानेर जिले को साक्षरता के क्षेत्र में उत्कृष्ट काम के लिए सत्येन मैत्रय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है ।
हिन्दी-राजस्थानी के साहित्यकार राजेन्द्र जोशी की अनेक पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी है, जोशी के साहित्य पर अनेक शोध परख कार्य भी हो चुके है ।
जोशी ने नवसाक्षरों के लिए भी साहित्य लिखा है ।
प्रौढ़ शिक्षा के क्षेत्र में जोशी बीकानेर के पहले व्यक्ति है जिसे इस पद पर चुने जाने का अवसर मिला है । जोशी के एसोसिएट सचिव चुने जाने पर अनेक लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त की है ।


Share This News