Thar पोस्ट। देशभर में चर्चा में आये कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के घर इनकम टैक्स की रेड में 351 करोड़ रुपये से ज्यादा का कैश बरामद हो चुका है। धीरज साहू के रांची वाले घर में गाड़ियों का जखीरा है। सभी लग्जरी गाड़ियां हैं। इस घर में 40 कमरे है। एक-एक कमरे को खंगाला जा रहा है, इसी वजह से देरी हो रही है।सात दिन पहले झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में 9 ठिकानों पर इनकम टैक्स ने एक साथ छापा मारा था और तलाशी ली गई थी। छापेमारी में 351 करोड़ रुपये मिले। रांची में साहू के घर पर अभी भी गिनती जारी है। सभी जगहों पर लगभग गिनती पूरी कर ली गई है। यह कार्रवाई एक रिकॉर्ड बन गई है। किसी भी एजेंसी की ओर से एक ही ऑपरेशन में अब तक सबसे ज्यााद नकदी बरामद की गई है। साहू ग्रुप पर टैक्स चोरी का आरोप है। इसी सिलसिले में 6 दिसंबर को छापेमारी की कार्रवाई शुरू हुई थी। अधिकारियों ने कुल 176 बैग में नकदी को रखा था। टैक्स चोरी के इस मामले में इनकम टैक्स के अधिकारी भी हैरान हैं। इससे पहले 2019 में कानपुर जीएसटी छापे में 257 करोड़ रुपये मिले थे। बताया जा रहा है कि रांची में गिनती के बाद आयकर विभाग धीरज साहू से 351 करोड़ कैश और बरामद ज्वैलरी के बारे में पूछताछ करेगा। साहू के परिजनों के यहां से भी काफी कैश मिला है। आयकर विभाग पूछताछ का नोटिस देकर आगे की कार्रवाई करेगा। ऑपरेशन पूरा होने के बाद उम्मीद है कि इनकम टैक्स विभाग पूरे ऑपरेशन पर जल्द कोई आधिकारिक बयान जारी करेगा।