ताजा खबरे
IMG 20220724 181108 1 28 पर्वतारोही फंसे, खतरे में कई जिन्दगानियाँ, बीकानेर के पर्वतारोहियों ने जताई चिंता Bikaner Local News Portal खेल, बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज। नेहरू पर्वतारोहण संस्थान, उत्तरकाशी के प्रशिक्षण शिविर के दौरान द्रोपदी का डंाडा नामक शिखर आरोहण करते समय 28 पर्वतारोहियों के एवलांच के चपेट में आने से अनेक पर्वतारोही फंस गये है जिन्हे रेस्क्यू कर निकाला जा रहा है । नेशनल एडवेंचर फाउन्डेशन के सचिव आर के शर्मा, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य डा. सुषमा बिस्सा, निदेशक रोहिताश्व बिस्सा, अशोक कुवेरा, ओजस्वी, बिहारी लाल शर्मा, नरेश अग्रवाल सहित अन्य साहसियों ने दुर्घटना पर दुःख प्रकट किया तथा साहसी खेल में जान गंवाने वाले पर्वतारोहियों के प्रति संवेदना प्रकट की है । भारतीय पर्वतारोहण संस्थान, नई दिल्ली व उत्तरकाशी पर्वतारोहण संस्थान से संपर्क करते हुए ताजा जानकारी प्राप्त की जा रही है । उल्लेखनीय है कि बीकानेर के अनेक पर्वतारोहियों ने इसी संस्थान से बेसिक व एडवांस कोर्स का प्रशिक्षण लिया है ।  इस संस्थान में ंअनेक विदेशी पर्वतारोही भी प्रशिक्षण प्राप्त करते है । प्रशिक्षण के बाद एक शिखर आरोहण का प्रयास भी किया जाता है ।  इसी दौरान यह घटना घटित हुई ।


Share This News