ताजा खबरे
IMG 20241023 101608 48 बीकानेर में 15 घरेलू सिलेंडर जब्त, इन इलाकों में कार्रवाई Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर। घरेलू एलपीजी सिलेंडर अवैध के दुरुपयोग, रिफिलिंग तथा अवैध भंडारण के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत बुधवार को रसद विभाग द्वारा की गई कार्रवाई में 15 घरेलू सिलेंडर, 4 इलेक्ट्रॉनिक कांटा और 4 रिफिलिंग मशीन जब्त की गई।

जिला रसद अधिकारी प्रथम वीरेंद्र सिंह चौधरी ने बताया कि विभाग की टीम द्वारा बीकानेर शहर में तीन स्थानों पर कार्रवाई की गई। नगर निगम के पीछे पेट्रोल पंप के पास वाली गली में भंवरलाल मेहर पर की गई कार्रवाई के दौरान तीन घरेलू गैस सिलेंडर एक इलेक्ट्रॉनिक कांटा और एक रिफिलिंग मशीन जब्त कर रूद्र भारत गैस एजेंसी को सुपुर्द किया गया। इसी क्रम में जयपुर रोड स्थित जीएन मोटर के बाड़े से सद्दाम हुसैन पुत्र मोहम्मद हुसैन के यहां की गई कार्रवाई में आठ घरेलू सिलेंडर एक इलेक्ट्रॉनिक कांटा और एक अवैध रिफिलिंग मशीन जप्त की गई ।

एक अन्य कार्रवाई पुलिस कंट्रोल रूम एवं सीआईडी विभाग द्वारा दी गई सूचना के आधार पर करमीसर रोड स्थित गोपाल विश्नोई के कार वॉशिंग सेंटर पर की गई तथा नरसीराम बिश्नोई के यहां से चार घरेलू सिलेंडर दो इलेक्ट्रॉनिक कांटा तथा दो रिफिलिंग मशीन जब्त कर वेद मघाराम भारत एजेंसी को सौंप कर सुरक्षित रखने के लिए पाबंद किया गया इस कार्रवाई में 15 घरेलू सिलेंडरों का अवैध भंडारण और रिफिलिंग एलपीजी अधिनियम 2000 का स्पष्ट उल्लंघन पाए जाने के कारण जब्त कर संबंधित के विरुद्ध आगे की नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

जिला रसद अधिकारी ने आमजन से घरेलू गैस सिलेंडरों का कहीं भी दुरुपयोग पाए जाने पर दूरभाष संख्या 0151 2226010 पर सूचना देने की अपील की है । उन्होंने बताया कि अगले दिनों में विभाग द्वारा इस संबंध में और सख्ती से कार्रवाई की जाएगी। जांच दल में प्रवर्तन अधिकारी पवन सुथार तथा प्रवर्तन निरीक्षक जय सिंह और प्रखर भार्गव शामिल थे।


Share This News