Thar पोस्ट, न्यूज। बीकानेर जिला उद्योग संघ ने किया मुंबई से यात्रा पर पधारे 251 वरिष्ठ जैन अनुयायियों का स्वागत। संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि श्री जिन भक्ति मंडल मुंबई के जैन समुदाय के 251 वरिष्ठजन अनुयायियों द्वारा बीकानेर की पावन धरा पर धार्मिक यात्रा पर पधारने हेतु बीकानेर जिला उद्योग संघ द्वारा तिलक लगाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। इन अनुयायियों द्वारा पूरे बीकानेर के धार्मिक स्थलों का भ्रमण किया जाएगा। समाजसेवी व उद्यमी मनीष सिपाणी ने बताया कि यह भक्ति मंडल पिछले 14 सालों से देश भर के अलग अलग शहरों में धार्मिक भ्रमण हेतु यात्रा करता है और इस बार यह मंडल बीकानेर की पावन धरती पर आया है और यह बीकानेर के लिए गौरव का विषय है | इस यात्रा की अगुवाई कर रहे जयेश जय शाह ने बताया कि हमारी इस यात्रा में 251 वरिष्ठ अनुयायी शामिल है जिसमें से 90 अलग अलग बीमारियों से ग्रसित है जिसमें से कई घुटना प्रत्यारोपित, हिप प्रत्यारोपित, लीवर प्रत्यारोपित, केंसर, एंजियोग्राफी व बाईपास किये हुए है। हमारा मुख्य उद्देश्य जिन शासन की सेवा तथा प्राचीन तीर्थों की यात्रा करवाना है | यह यात्रा बीकानेर से शुरू करके जयपुर तक जायेगी | इस अवसर पर गौतम सीपाणी, वीरेंद्र किराडू, शिवरतन पुरोहित, निर्मल पारख, श्रीधर शर्मा, सुमित कोचर, विजय कोचर, विकास सिरोहिया, राहुल गुलगुलिया, विकास सेठिया, मनीष मालू, राजकमल सिपानी, अजय बोथरा, मनोज सोनावत, ऋषभ सेठिया सहित जैन समाज के अनेक गणमान्य उपस्थित हुए |