ताजा खबरे
IMG 20230527 154542 8 देर रात 20 आईएएस अधिकारियों के तबादले Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज। राजस्थान में कार्मिक विभाग ने देर रात 20 भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारियों (IAS Officers) के तबादले किए गए है। इनमे 1 . कृष्ण कुणाल, पदस्थापन आदेशों की प्रतीक्षा में, अब शासन सचिव, अल्पसंख्यक मामलात एवं वक्फ विभाग, जयपुर, राजस्थान
2. डॉ.आरुषी अजेय मलिक, शासन सचिव एवं आयुक्त, बाल अधिकारिता विभाग, जयपुर, राजस्थान को संभागीय आयुक्त, जयपुर
3. विश्व मोहन शर्मा, प्रबंध निदेशक, ग्रामीण अकृषि क्षेत्र विकास अभिकरण रुडा जयपुर, राजस्थान को जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट, केकड़ी, राजस्थान
4. कन्हैया लाल स्वामी, आयुक्त, परिवहन विभाग, जयपुर को आयुक्त , कृषि एवं पंचायती राज (कृषि ) विभाग, जयपुर राजस्थान
5. संदेश नायक, निदेशक, खान एवं भूविज्ञान विभाग, जयपुर, राजस्थान को प्रबंध निदेशक, राजफैड, जयपुर, राजस्थान
6. खजान सिंह, जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट, केकड़ी को सदस्य , राजस्थान कर बोर्ड, अजमेर, राजस्थान
7.डा.मनीष अरोड़ा, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, हथकरघा विकास निगम, जयपुर, राजस्थान को आयुक्त, परिवहन विभाग, जयपुर
8.गौरव अग्रवाल, आयुक्त (कृषि) विभाग, जयपुर, राजस्थान को जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट, चितौड़गढ़
9.चिनमयी गोपाल, जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट, टोंक को प्रबंध निदेशक, ग्रामीण कृषि क्षेत्र विकास अभिकरण (रुढ़ा) , जयपुर
10. पीयुष समरिया, जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट, चितौड़गढ़ को महानिरीक्षक, पंजीयन एवं मुद्रांक, राजस्थान, अजमेर11.हनुमान मल ढ़ाका, प्रबंध निदेशक, राजफैड, जयपुर को जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट, खैरथल
12.बचनेश कुमार अग्रवाल, अतिरिक्त आयुक्त, वाणिज्यिक कर(करापवंचन)विभाग, जयपुर को जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट,झुंझुनू
13. वासुदेव मालावत, अतिरिक्त आयुक्त (विनियोजन एंव अप्रवासी भारतीय) उधोग संवर्धन ब्यूरो, जयपुर को आयुक्त, नगर निगम, जयपुर
14. डा.खुशाल यादव, जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट झुंझुनू को आयुक्त, शासन सचिव, उर्जा विभाग, जयपुर, राजस्थान
15. डा.ओमप्रकाश बैरवा, जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट, खैरथल को जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट, टोंक
16.डा.मंजू, संयुक्त शासन सचिव, उर्जा विभाग, जयपुर, राजस्थान को अतिरिक्त आयुक्त (योजना एवं नीति), आबकारी विभाग, उदयपुर
17. मोहम्मदन जुनैद पीपी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद कम अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक, ई.जी.एस. एवं पदेन मुख्य परियोजना अधिकारी (माडा) श्रीगंगानगर को अतिरिक्त आयुक्त 2, ई.जी.एस., जयपुर
18.सलोनी खेमका, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद कम अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक, ई.जी.एस. एवं पदेन मुख्य परियोजना अधिकारी (माडा) उदयपुर को अतिरिक्त आयुक्त, (विनियोजन एवं प्रवासी भारतीय) ,उधोग संवर्धन ब्यूरो, जयपुर
19.ऋषभ मंडल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद कम अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक, ई.जी.एस. एवं पदेन मुख्य परियोजना अधिकारी (माडा) करौली को अतिरिक्त आयुक्त, वाणिज्यिक कर(करापवंचन)विभाग, जयपुर
20. गिरधर, पदस्थापन आदेशों की प्रतीक्षा में को संयुक्त शासन सचिव, उधोग विभाग, राजस्थान, जयपुर

अतिरिक्त कार्यभार : पूनम, शासन सचिव, संस्कृत शिक्षा विभाग, राजस्थान जयपुर को शासन सचिव एवं आयुक्त बाल अधिकारिता विभाग जयपुर
2.रश्मि गुप्ता, निदेशक एवं पदेन विशिष्ट शासन सचिव, जलग्रहण विकास एवं भू सरंक्षण विभाग (ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग) जयपुर को आयुक्त, महिला अधिकारिता विभाग एवं पंचायतीराज (महिला अधिकारिता)जयपुर
3.तारा चंद मीणा, आयुक्त, टी.ए.डी.उदयपुर को निदेशक, खान एवं भूविज्ञान विभाग, उदयपुर


Share This News