ताजा खबरे
बिजली बंद रहेगीपीबीएम अस्पताल के ईएनटी विभाग ने मनाया विश्व श्रवण दिवस, बीकानेर की अन्य खबरेंविधायक व्यास ने विधानसभा में रखी मांग: बीकानेर में स्थापित हो फूड टेस्टिंग लैबखाद्य मंत्री के प्रयासों से लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र के लिए दो जीएसएस स्वीकृतबीकानेर थिएटर फेस्टिवल : संभागीय आयुक्त डॉ.रवि कुमार सुरपुर ने जारी किया नाटकों का शेड्यूलबीकानेर में 1160 किलो मावा नष्ट करवाया, विभागीय कार्रवाई से हड़कंपनिशुल्क घुटना दर्द निवारण शिविर मंगलवार 4 मार्च कोबीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के अध्यक्ष राठी ने भेजा पत्रहोली से पहले मिलावटखोरों के विरुद्ध चलेगा ‘शुद्ध आहार-मिलावट पर वार’ का विशेष अभियानपीबीएम सहित सभी सरकारी डिस्पेंसरी के खराब पड़े कूलर होंगे रिपेयर, बीकानेर फाइबर कूलर एसोसिएशन की पहल
IMG 20241023 101608 17 पीबीएम अस्पताल के ईएनटी विभाग ने मनाया विश्व श्रवण दिवस, बीकानेर की अन्य खबरें Bikaner Local News Portal साहित्य
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज बीकानेरईएनटी विभाग में विश्वस्तरीय सुविधाएं उपलब्ध : डॉ. गुंजन सोनी। सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज से संबद्ध प्रिंस बिजयसिंह मेमोरियल चिकित्सालय के ईएनटी विभाग के सेमिनार हॉल में विभागाध्यक्ष डॉ. गौरव गुप्ता के मार्गदर्शन में सोमवार दोपहर विश्व श्रवण दिवस के उपलक्ष पर एक कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस दौरान एसपी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य एवं नियंत्रक डॉ. गुंजन सोनी, पीबीएम अधीक्षक डॉ. सुरेन्द्र कुमार तथा यातायात पुलिस अधिकारी अनिल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की ।

img 20250303 wa00361369858263131238561 पीबीएम अस्पताल के ईएनटी विभाग ने मनाया विश्व श्रवण दिवस, बीकानेर की अन्य खबरें Bikaner Local News Portal साहित्य

कार्यक्रम के दौरान अतिथि उद्बोधन के दौरान प्राचार्य सोनी ने कहा कि पीबीएम का ईएनटी विभाग और उनकी टीम अच्छा कार्य कर रही है, उपचार के अभाव में यहां मरीजों को किसी प्रकार की कमी नहीं आती, कॉक्लियर इंप्लांट का ओपरेशन थियेटर में अतिआधुनिक मशीनें उपलब्ध है जो कि विश्वस्तरीय मानकों को पुरा करती है।

पीबीएम अधीक्षक डॉ. सुरेन्द्र कुमार ने कहा कि डॉ. गौरव गुप्ता के मार्गदर्शन में अभी तक 201 सफल कॉक्लियर इंप्लांट होना पीबीएम अस्पताल की बड़ी उपलब्धि है भविष्य में भी पीबीएम प्रशासन द्वारा सीआई उपचार सहित अन्य चिकित्सा व्यवस्था में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी ।

पुलिस अधिकारी अनिल ने बताया कि आज वाहन चालक श्रवण मापदण्डों से अधिक ध्वनि प्रदुषण कर रहे है इस विषय में जागरूकता फैलना ने का कार्य करने की आवश्यकता रहेगी, फैशन के नाम पर साधनों का दुरूपयोग करने का प्रचलन बढ़ता ही जा रहा है जिसे रोकना होगा।
ईएनटी विभागाध्यक्ष डॉक्टर गौरव गुप्ता ने बताया कि हियरिंग लॉस से ग्रसीत मरीजों एवं उनके परीजनों को रोग का तुरंत पता लगाकर संबंधित डॉक्टर से शीघ्र उपचार प्राप्त करना चाहिए, वर्तमान में पीबीएम से हियरिंग लॉस का सफल उपचार प्राप्त कर सैकड़ो मरीज आज मुख्यधारा में अपना दैनिक यापन कर रहे है।

कार्यक्रम के दौरान पीबीएम ईएनटी विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ. दीपचंद, डॉ. एमजी भट्ड, डॉ. विवेक सामौर,
डॉ. मनफूल महरिया, स्पीच थैरेपिस्ट, मोहित ओझा, आशीष सरोवा, डॉ. कौशल शर्मा, डॉ. सागरिका शर्मा तथा सौफीन भाटी, विनय थानवी, योगेश खत्री, सहित विभाग के अन्य कार्मिक एवं मरीजों के अभिभावक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ.गीता सोलंकी ने किया।
स्पीच थैरेपी ले रहे बच्चों ने दी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां
कॉक्लियर इंप्लांट सर्जरी के पश्चात राजस्थन सरकार द्वारा दो वर्ष तक स्पीच थैरेपी की सुविधाएं मरीजों को प्रदान की जा रही है इसके तहत ऑडियोलॉजिस्ट एवं स्पीचथैरेपिस्ट से स्पीच थैरेपी लेने वाले कोमल कंवर, प्रतीक राजपुरोहित, खुशाल भाटी तथा चाहित आदि ने सांस्कृतिक लोकगीतों पर नृत्य कर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी।

अंतर्राष्ट्रीय सारस्वत ब्राह्मण महासम्मेलन की तैयारियां शुरू… अंतर्राष्ट्रीय सारस्वत ब्राह्मण महासम्मेलन 2025 की तैयारी को लेकर रविवार को महासम्मेलन के मुख्य संयोजक और लघु उद्योग भारती राष्ट्रीय अध्यक्ष घनश्याम ओझा के नेतृत्व में जोधपुर युवा मंडल के सदस्यों के साथ महत्वपूर्ण मीटिंग का आयोजन हुआ। मीडिया प्रभारी देवेन्द्र सारस्वत ने बताया कि चौपासनी हाउसिंग बोर्ड स्थित सारस्वत समाज भवन में समाज के युवाओं के साथ सम्मेलन की तैयारी को लेकर आवश्यक बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा हुई। उपस्थित युवाओं ने स्वयं के कार्यक्षेत्र, विशेषज्ञता और रूचि के अनुसार महासम्मेलन के
कार्यों की जिम्मेदारी ली।

img 20250303 1920592574438143143048128 पीबीएम अस्पताल के ईएनटी विभाग ने मनाया विश्व श्रवण दिवस, बीकानेर की अन्य खबरें Bikaner Local News Portal साहित्य

समाज के युवा साथियों द्वारा डेटा कलेक्शन, सोशल मीडिया प्रचार प्रसार, मीडिया कवरेज, समाज के ऐतिहासिक तथ्यों को एकत्रित करना, समाज की विभूतियों का विवरण संकलन करना सहित अन्य महत्वपूर्ण कार्यों की जिम्मेदारी ली गई। मीटिंग के दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता हस्तीमल सारस्वत, आइईएसई यूनिवर्सिटी के पूर्व कुलपति डॉ रामनिवास शर्मा, जोधपुर सारस्वत समाज के अध्यक्ष आरके ओझा, संगठन महासचिव कैलाश सारस्वत, महिला मंडल अध्यक्ष मंजू सारस्वत तथा युवा मंडल अध्यक्ष पवन जोशी ने अपने विचार रखें। कार्यक्रम के दौरान समाज की मुख्य कार्यकारिणी, महिला मंडल और युवा मंडल के सदस्य उपस्थित हुए।

लक्ष्मीनारायण रंगा की स्मृति मंे ‘सृजन सौरम-हमारे बाऊजी’ चार दिवसीय समारोह 7 से

बीकानेरकीर्तिशेष लक्ष्मीनारायण रंगा की दूसरी पुण्यतिथि 7 से 10 मार्च तक मनाई जाएगी।
देश के ख्यातनाम साहित्यकार, रंगकर्मी, चिंतक, अनुवादक एवं शिक्षाविद् कीर्तिशेष लक्ष्मीनारायण रंगा की दूसरी पावन पुण्यतिथि के अवसर पर श्रीमती कमला देवी-लक्ष्मीनारायण रंगा ट्रस्ट एवं प्रज्ञालय संस्थान द्वारा चार दिवसीय
‘सृजन सौरम-हमारे बाऊजी’ समारोह का आयोजन आगामी 7 मार्च से 10 मार्च, 2025 तक आयोजित किया जा रहा है।
आयोजन समिति के समन्वयक वरिष्ठ शिक्षाविद् राजेश रंगा ने बताया कि उक्त समारोह के प्रथम दिन 7 मार्च, 2025 को कीर्तिशेष लक्ष्मीनारायण रंगा की 6 पुस्तकों का लोकार्पण नवाचार के साथ नत्थूसर गेट बाहर स्थित लक्ष्मीनारायण रंगा सृजन-सदन में होगा।
समारोह के दूसरे दिन 8 मार्च, 2025 वार शनिवार को कीर्तिशेष लक्ष्मीनारायण रंगा को भांवाजलि-शब्दांजलि सांय 5 बजे अर्पित की जाएगी। समारोह के तीसरे दिन 9 मार्च, 2025 वार रविवार को प्रातः 10 बजे विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन लक्ष्मीनारायण रंगा सृजन-सदन में किया जाएगा। समारोह के चौथे दिन 10 मार्च, 2025 वार सोमवार को सांय 5 बजे लक्ष्मीनारायण रंगा सृजन-सदन में दूसरा ‘राज्य स्तरीय लक्ष्मीनारायण रंगा प्रज्ञा-सम्मान’ अर्पित किया जाएगा। जिसमें रंगकर्म, शिक्षा एवं शोध के साथ साहित्य की तीन प्रतिभाआंे को सम्मानित किया जाएगा।
समारोह के प्रतिनिधि हरिनारायण आचार्य ने बताया कि ‘सृजन सौरम-हमारे बाऊजी’ आयोजन के लिए 11 सदस्यों की टीम का गठन किया गया है जिसमें संजय सांखला, ज़ाकिर अदीब, क़ासिम बीकानेरी, गिरिराज पारीक, एडवोकेट इसरार हसन कादरी, डॉ. नृसिंह बिन्नाणी, बाबूलाल छंगाणी, श्रीमती इन्द्रा व्यास, भवानी सिंह, गंगाबिशन बिश्नोई, इस्हाक हसन गौरी शामिल है।

img 20250303 wa00443678942198486190508 पीबीएम अस्पताल के ईएनटी विभाग ने मनाया विश्व श्रवण दिवस, बीकानेर की अन्य खबरें Bikaner Local News Portal साहित्य


Share This News